फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

हर साल की तरह, फोर्ड ने इस साल भी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2020 के बीच भारत के उपभोक्ताओं के लिए अपना मेगा सेल्स कैंपेन, 'मिडनाइट सरप्राइज' शुरू किया है।

कैंपेन के तहत, फोर्ड के पूरे पोर्टफोलियो पर, आकर्षक डील्स एवं 5 लाख रुपए तक के निश्चित उपहारों दिए जाएंगे, जिसमें फोर्ड फीगो, फोर्ड एस्पायर, फोर्ड फ्रीस्टाइल, फोर्ड ईको स्पोर्ट एवं फोर्ड एंडेवर शामिल हैं।


यह उपहार जीत सकेंगे ग्राहक

फोर्ड कार बुक करने वाले सभी ग्राहकों को तीन दिवसीय कैंपेन के तहत एक डिजिटल स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके वो निश्चित उपहार जीत सकेंगे। मिडनाइट सरप्राइज के दौरान की गई बुकिंग्स पर उपलब्ध उपहारों में एलईडी टीवी, डिश वॉशर, एयर प्यूरिफायर, माइक्रोवेव ओवन, लेटेस्ट जनरेशन का आईपैड, आईफोन 11, ब्रांडेड साइकिल, फिटनेस स्मार्टवॉच, 25,000 रु. तक के गिफ्ट कार्ड एवं 3 ग्राम, 5 ग्राम के सोने के सिक्के तथा 1 लाख रुपए तक के गोल्ड वाउचर शामिल हैं। दिसंबर में डिलीवरी लेने वाले ग्राहकों को 5 लाख रुपए तक का बंपर पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।

कैंपेन में सुरक्षा-सुविधा को प्राथमिकता

  • विनय रैना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर- मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, "हमें मिडनाइट सरप्राइज फिर से प्रस्तुत करने और ग्राहकों को फोर्ड वाहन खरीदने पर ज्यादा फायदा प्रदान करने की खुशी है।"
  • "नई फोर्ड कार खरीदने के जोश पर कोरोना महामारी का असर कम करने के लिए हमने सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता दी है और कैंपेन के दौरान टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर डायल-ए-फोर्ड द्वारा या एक समर्पित ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल booking.india.ford.com से फोर्ड कार बुक करने का विकल्प प्रस्तुत किया है।"


रात 12 बजे तक खुले रहेंगे डीलरशिप
इस अवधि में देश में फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे, ताकि ग्राहकों के लिए फोर्ड की टेस्ट ड्राइव एवं बुकिंग और ज्यादा सुविधाजनक बने।

सर्विस पर जाने से पहले से पता लगा सकते हैं खर्चा
फोर्ड कारें पूरे लाइफ साइकिल में अत्यधिक किफायती मेंटेनेंस खर्च एवं विशाल बचत के साथ किफायती ऑनरशिप के मामले में नए मापदंड स्थापित कर रही हैं। कंपनी अनेक इनोवेटिव एवं अपनी तरह के पहले अभियानों, जैसे सर्विस प्राइस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहकों का विश्वास जीत रही है। इस कैलकुलेटर द्वारा ग्राहक डीलरशिप में जाने से पहले ही अपनी कार की सर्विस और पार्ट्स का खर्च जान सकते हैं।

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने