शहर के सपरून चौक पर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए बन रहे ओवर पास का काम तेजी से चल रहा है। कथेड़ बाईपास की ओर से शुरू हुई कटिंग से सपरून चौक की मौजूदा आधी सड़क खत्म हो गई है, इससे शहर की ओर चौक के एक तरफ से सिंगल लाइन रह गई है। आने वाले दो-तीन दिन में कटिंग से यह सड़क भी खत्म हो जाएगी तो ट्रैफिक को पहले से तैयार वैकल्पिक सड़क पर डायवर्ट किया जाएगा।
पहले काफी समय से एक ओर से ही कटिंग का काम चल रहा था, पर अब दूसरी ओर से कटिंग का काम चल रहा है। इसके लिए चौक पर आधी सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है। ऑटो स्टेंड की अधिकतर जगह भी कटिंग के कारण बंद हो गई है।
यह ओवर पास एनएच की मैन ट्रैफिक और शहर के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए बनाया जा रहा है। इस पर करीब 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी और यह ओवर पास हिमाचल में अपनी तरह का पहला ब्रिज बन रहा है। परवाणू-सोलन फोरलेन के अंतिम चरण में शहर के सपरून चौक पर ओवर पास का काम चल रहा है।
एनएच का ट्रैफिक निर्माण कार्य से प्रभावित न हो इसके लिए पहले यहां वैकल्पिक सड़क तैयार की गई है। आने वाले दो-तीन दिन में चौक पर ओवर पास के लिए मौजूदा सड़क की कटिंग होगी तो वैकल्पिक सड़क पर एनएच का ट्रैफिक चलाया जाएगा।
चार चरणों में बनेगा ओवरपास
एनएचएआई और निर्माता कंपनी ने जो इसके लिए मॉडल बनाया है उसके मुताबिक सपरून चौक पर ओवर पास चार चरणों में बनेगा। इसके पहले चरण में रिटेनिंग वॉल, दूसरे चरण में बॉक्स के कॉलम तैयार होंगे। तीसरे चरण में बॉक्स के रैंप पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा और अंतिम चरण में पूरा ट्रैफिक प्लान के मुताबिक चलेगा।
इसके लिए सपरून मोड़ से सड़क को डाउन लाकर नीचे बाईपास में मिलाया जाएगा। यानी यह सड़क गुरुद्वारे के पास से नहीं जाएगी। यहां पर टनल का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन इस जगह पर में जमीन ठीक न होने व हाइट कम होने के कारण टनल का निर्माण नहीं किया जा सका। अंडर पास की योजना भी सिरे नहीं चढ़ी और आखिर ओवर पास ब्रिज का प्रपोजल फाइनल हुआ।
^सपरून चौक पर ओवरपास का काम दोनों ओर से तेजी से चल रहा है। कटिंग से चौक पर ट्रैफिक सुचारू तौर पर चलता रहे, इसके लिए दो-तीन दिन में वैकल्पिक सड़क का उपयोग किया जाएगा। ट्रैफिक वैकल्पिक सड़क पर डायवर्ट होगी।
बलविंद्र सिंह,प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रिल कंपनी
मैन ट्रैफिक नीचे से गुजरेगा
मैन ट्रैफिक ओवर पास तैयार होने पर चंडीगढ़ से सीधे शिमला की ओर जाने वाला ट्रैफिक ब्रिज के नीचे से होकर गुजरेगा। जो सपरून चौक से सीधे कथेड़ बाईपास पर मिलेगा। यहां पहाड़ी को काटकर एक वैकल्पिक सड़क तैयार की गई है ताकि मौजूदा सड़क की कटिंग के समय ट्रैफिक को इस पर डायवर्ट किया जा सके।
इसके लिए पहाड़ी पर बने एडीएम रेजिडेंस को भी खाली करवाया गया है। अब चौक पर कटिंग का काम हो रहा है। इस फोरलेन प्रोजेक्ट का यह अंतिम बड़ा काम है। शिमला और चंडीगढ़ की ओर से शहर को आने वाला ट्रैफिक दोनों ओर से सर्विस लेन से आएगा और चौक पर ब्रिज के उपर से क्रॉस होगा। इस तरह की व्यवस्था के लिए ही यहां ओवर पास बन रहा है। इस तरह का ओवर पास अभी तक हिमाचल में नहीं बना है।