Also Read
मुख्यमंत्री जी ने पालमपुर को दी ₹40 करोड़ की सौगातें
बाबा साहेब और कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमाओं का किया अनावरण
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि आज भारत को यदि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में जाना जाता है तो उसमें संविधान शिल्पकार कहे जाने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर सिर्फ एक नाम ही नहीं बल्कि प्रेरणा का एक स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे महापुरूष है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी आज पालमपुर में बाबा साहेब अम्बेडकर तथा कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत मिनी सचिवालय पालमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इससे पहले पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना डाढ के सुधार तथा 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बहाव सिंचाई योजना घरूहल कुहल के निर्माण का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बड़सर, दियाला व जिया खास के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चच्चियां, गढ़ व बलेहड़ के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 4.75 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना घुग्गर, आईमा के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना बंदला, लोहना के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना हंगलो, दराटी व लाहला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना कुसमल, बगोड़ा व बल्ला के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना सिद्धपुर सरकारी व बिंद्रावन के सुधार कार्य, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 2.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना गदियाड़ा, आसनपट व ब्रहमथेड़ू के सुधार कार्य, 9.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना बरूहल कुहल की एकमुश्त मुरम्मत कार्य तथा 1.94 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना चंदपुर, लंघा, कुलानी के सम्वर्द्धन व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने कहा कि शहीदों और देश के नायकों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने सदैव तत्परता से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बतरा ने देश के लिए सर्वस्व कुर्बान किया है ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानियां याद रखने वाला देश और समाज ही आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सेवा चयन बोर्ड के इलाहाबाद केन्द्र, जहां पर एन.डी.ए. की परीक्षाएं आयोजित होती हैं, उस ब्लॉक का नाम देवभूमि के वीर सपूत विक्रम बतरा के नाम पर रखा गया है, जो मातृभूमि के उस सच्चे सपूत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सेना में भर्ती होने का सपना संजोने वाले हर युवा के लिए यह प्रेरणा का स्रोत भी है। उन्होंने कहा कि जबलपुर छावनी में एक आवासीय क्षेत्र को भी कैप्टन विक्रम बतरा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद सौरव कालिया पार्क के पुनर्निर्माण के लिए सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने पालमपुर में नया विकास खंड खोलने तथा चच्चियां में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने पालमपुर के टांडा में स्वास्थ्य उप केन्द्र, बनूरी में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन, राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला कंडी में कॉमर्स तथा विज्ञान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने, ख्याह पट्ट में पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल करने की घोषणा की।
राज्यसभा सांसद सुश्री इंदू गोस्वामी ने कहा कि डा अंबेडकर की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर स्वीकृत किया, जिसमें सामाजिक आर्थिक अध्ययन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। वूल फेडरेशन के चेयरमैन श्री त्रिलोक कपूर ने पालमपुर में विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों में पालमपुर में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेजयल के क्षेत्र में अनेकों परियोजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर स्वाभिमान एवं सामाजिक न्याय मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एच.आर. नूर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले मंडलाध्यक्ष अभिमन्यू भट्ट ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
HP JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
HP NEWS | CLICK HERE |
ALL JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |