Also Read
नालागढ़ में नकली प्रोडक्ट बेचने का पर्दाफाश:गोदाम सील; टाटा-पतंजलि-हार्पिक-डाबर के लेबल लगाकर बेच रहा गिरोह, एक गिरफ्तार
बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर नकली प्रोडक्ट बेचने वाले गिरोह का जिला पुलिस बद्दी ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए चौंकीवाला में एक गोदाम भी सील किया है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति के साथियों की धरपकड़ कर रही है।
डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि पुलिस को बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) में नामी कंपनियों के लेबल लगाकर नकली प्रोडक्ट बेचने के संबंध में शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस गिरोह की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी।SI रमेश ठाकुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने चौकींवाला स्थित गोदाम पर छापा मारा। गोदाम से नामी कंपनियों के लेबल लगाकर तैयार किए गए जाली उत्पादों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार पुत्र हरपाल निवासी मुरादाबाद के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नालागढ़ में कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि गोदाम से हार्पिक के 626 बॉटल, गुलाब जल के 774, सरसों तेल 117 लीटर और 297 किलो टाटा नमक के पैक बरामद किए हैं।
चौंकीवाला स्थित गोदाम से पुलिस ने कई बड़ी कंपनियों के नाम पर तैयार किए गए नकली प्रोडक्ट कब्जे में लिए हैं। पुलिस को मौके से टाटा साल्ट, बाथरूम क्लिनर हार्पिक, पंतजलि तेल और डाबर कंपनी का रोज वॉटर जूस बरामद किया है। इन्हें जाली तौर पर तैयार करके बड़ी कंपनियों के लेबल लगाकर बेचा जाना था।
बद्दी-नालागढ़ में फैला नकली प्रोडक्ट का कारोबार
बद्दी और नालागढ़ क्षेत्र में नकली प्रोडक्ट का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इससे पहले बद्दी में भी बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने में संलिप्त लोगों को पकड़ा जा चुका है। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि चौकींवाला के गोदाम से जाली माल पकड़ा गया और मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अरुण कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |