आलिया भट्ट ने ‘लैंड करा दे’ वाले विपिन कुमार के साथ किया ऐड, फैन्स बोले- ‘तू तो अच्छी जगह लैंड हो गया’
‘लैंड करा दे’ वाला वायरल वीडियो तो आपको याद ही होगा, उस वीडियो में नज़र आए विपिन के साथ अब आलिया भट्ट ने ऐड शूट किया है...
सोशल मीडिया पर वायरल मीम बन जाना भी किसी की ज़िन्दगी कैसे बदल सकता है, इसकी मिसाल हैं विपिन कुमार। आप में से बहुत लोगों को विपिन उस वायरल वीडियो से याद होंगे जो उन्होंने कोहरे भरी वादियों में ‘पैराग्लाइडिंग’ करते हुए बनाया था।
सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो चुके इस वीडियो में विपिन बोल रहे थे- ‘भाई सौ-दो सौ एक्स्ट्रा लेले लेकिन लैंड करा दे’। कुछ ही दिन में विपिन इस वीडियो के कारण एक मीम बन चुके थे और उनका वीडियो इन्टरनेट तोड़ चल निकला। विपिन के साथ अब जो हुआ है उसे कहते हैं ‘फेम’।
एक वायरल मीम से विपिन का सितारा ऐसा चमका है कि उन्होंने अब टॉप बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट के साथ एक ऐड शूट किया है। चॉकलेट के ऐड में विपिन ने अपना वही मोमेंट दोहराया है जो उनके साथ पैराग्लाइडिंग करते वक़्त हुआ था। विपिन उसी वीडियो की तरह ऐड में भी हाथ में कैमरा लिए हुए बोल रहे हैं- ‘चारों तरफ घना कोहरा है। मैं पागल था जो इसमें आया।” यहीं पर ऐड में आलिया नज़र आती हैं जो इस बार विपिन की राइड-इंस्ट्रक्टर हैं।
विपिन आगे बोलते हैं, “मुझे लम्बी राइड नहीं चाहिए। भाई 500 ज्यादा ले ले पर लैंड करा दे।” विपिन की हालत देखकर आलिया उन्हें एक चॉकलेट निकाल कर थमा देती हैं और इसके बाद विपिन अपनी आगे की राइड सुकून में बिताते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विपिन ने आलिया की बहुत तारीफ़ की।
उन्होंने लिखा, “कौन कहता है एक मीम से उंचाई नहीं मिल सकती? कौन कहता है एक मीम की लाइफ सिर्फ 1-2 महीने की होती है? सारे बकवास स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए आलिया के साथ शूट कर रहा हूं।” विपिन ने आगे ये भी कहा कि पहले शॉट में वो बहुत नर्वस हो गए थे क्योंकि वो कभी सोच भी नहीं सकते थे कि एक दिन आलिया और वो साथ बैठेंगे और बातें करेंगे।
इस वीडियो पर फैन्स ने मज़ेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी। जहां एक यूज़र ने मज़ेबाज़ी कहा, "लगता है तू तो अच्छी जगह लैंड हो गया"; वहीं एक दूसरे यूज़र ने कहा कि राइड इंस्ट्रक्टर 'जग्गा भाई' के लिए आलिया अच्छी रिप्लेसमेंट हैं।
काम की बात करें तो आलिया फ़िलहाल रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का शूट कर रही हैं। इस साल रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज़ होगी।