Himachal Pradesh Sarkari Naukri 2022: अगर आप 8वीं पास हैं, तो लोक निर्माण विभाग में मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू

Himachal Pradesh Sarkari Naukri 2022: अगर आप 8वीं पास हैं, तो लोक निर्माण विभाग में मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू 

Himachal Pradesh Sarkari Naukri 2022: अगर आप 8वीं पास हैं, तो लोक निर्माण विभाग में मिलेगी नौकरी, आवेदन शुरू

HP PWD Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HP PWD) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके (HP PWD Recruitment 2022) लिए HP PWD ने शिमला, मंडी, जोगिंदर नगर, नूरपुर और पालमपुर सर्किलों सहित हिमाचल प्रदेश में मल्टी-टास्किंग वर्कर (एमटीडब्ल्यू) के पदों (HP PWD Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HP PWD Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HP PWD की आधिकारिक वेबसाइट hppwd.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (HP PWD Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hppwd.hp.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (HP PWD Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (HP PWD Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (HP PWD Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 2326 पदों को भरा जाएगा.

HP PWD Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

चौथा सर्किल शिमला- 09 जून 2022

पहली सर्कल मंडी- 06 जून 2022

5वां सर्कल पालमपुर- 06 जून 2022

9वां सर्कल नूरपुर- 03 जून 2022

जोगिंदर नगर सर्कल- 31 मई 2022

HP PWD Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पद – 2326

रिक्तियों की स्थान संख्या

चौथा सर्कल शिमला- 346 पद

प्रथम सर्कल मंडी- 654 पद

5वां सर्कल पालमपुर- 625 पद

9वीं सर्कल नूरपुर- 587 पद

जोगिंदर नगर सर्कल- 114 पद

HP PWD Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी स्कूल/संस्थान से मिडिल-क्लास पास (8वीं पास) होना चाहिए. हिमाचली स्कूल से 8वीं पास करने की शर्त बोनाफाइड हिमाचली पर लागू नहीं होगी.

HP PWD Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

HP PWD Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर की जाएगी.


Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने