741 प्राचीन तमिल अक्षरों से बना डाली आनंद महिंद्रा की तस्वीर, कहा- मैं इसे अपने घर में लगाऊंगा

741 प्राचीन तमिल अक्षरों से बना डाली आनंद महिंद्रा की तस्वीर, कहा- मैं इसे अपने घर में लगाऊंगा

New Delhi: देश के अरबपति बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आय दिन अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर करने से आनंद महिंद्रा खुद को रोक नहीं पाए। इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि देश में हुनर की कोई कमी नहीं है बशर्ते उस हुनर को एक प्लेटफॉर्म मिलने की।


दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर दिखाई दे रही है। लेकिन इस तस्वीर को गणेश नाम के शख्स ने खास तरीके से बनाया है। वीडियो शेयर करते हुए गणेश ने लिखा कि- वह कांचीपुरम का रहने वाला है। उसने 741 प्राचीन तमिल अक्षरों के साथ आनंद महिंद्रा की तस्वीर बनाई है। गणेश ने कहा कि- यह इस तरह के पहले चित्रों में से एक है।


गणेश के हुनर को देखकर आनंद महिंद्रा भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाए। उन्होंने इसका जवाब भी तमिल में दिया। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि- वाह, मेरी तस्वीर को 741 प्राचीन तमिल अक्षरों द्वारा आकार दिया गया है, मुझे आश्चर्य है। तमिल भाषा की भव्यता के लिए और आर्टिस्ट के सम्मान में मैं अपने घर में इस तस्वीर को लगाऊंगा।

आनंद महिंद्रा लोगों के बीच काफी चहेते हैं। वह किसी ने किसी रूप में लोगों की मदद करते रहते हैं। हाल ही में मदर्स डे के खास मौके पर उन्होंने इडली अम्मा को घर उपहार में दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया की पूरी दुनिया ने उनको झुककर सलाम कर किया। उन्होंने साल 2021 में एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि इडली अम्मा के पास जल्द ही खुद का घर होगा ताकि लोगों को उनके घर का बना खाना परोसा जा सके। उन्होंने वादा पूरा किया और अम्मा को उपहार में घर दे दिया।

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने