Motivational Shayari: हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी
जीतने वाले कभी हार नहीं मानते
और हारने वाले कभी जीतते नहीं
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है
सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट
जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने
से नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े
कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकतें है
हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है
विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
पानी को बर्फ में,
बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को,
निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते.
| BREAKING NEWS | CLICK HERE |
| HP JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
| HP NEWS | CLICK HERE |
| ALL JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
| STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
| FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
| DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
| JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
| JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |

