सिर्फ एक नोट 1.3 करोड़ रुपये में बिका, जानें आखिर क्या है इसके पीछे की असलियत

सिर्फ एक नोट 1.3 करोड़ रुपये में बिका, जानें आखिर क्या है इसके पीछे की असलियत

सिर्फ एक नोट 1.3 करोड़ रुपये में बिका, जानें आखिर क्या है इसके पीछे की असलियत

एक चैरिटी की दुकान में पाया गया एक बैंकनोट ऑनलाइन 1,40,000 पाउंड  में बिका है. दुर्लभ बैंकनोट कथित तौर पर उसके मुद्रित मूल्य से 1,400 गुना कीमत प्राप्त हुई है. मिरर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, £100 फिलिस्तीन पाउंड को पॉल वायमन ने दान की गई वस्तुओं के एक बॉक्स में देखा था,

जब वह ऑक्सफैम में वॉलिंटियरिंग कर रहे थे. बैंकनोट प्राप्त करने के बाद पॉल वायमन ने एक ऑक्शन हाउस से संपर्क किया, जहां एक्सपर्ट ने इसका मूल्यांकन £30,000 किया.

सिर्फ एक नोट की कीमत एक करोड़ से ज्यादा

लेकिन जब यह बैंकनोट लंदन में स्पिंक ऑक्शन हाउस में हथौड़े के नीचे गया, तो इसे £1,40,000 में बेचा गया. बीते महीने 28 अप्रैल को इसकी ऑनलाइन बोली लगी. पॉल वायमने ने कहा,

‘मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने हाथों में कुछ ऐसा पकड़ा हुआ है जो अविश्वसनीय रूप से दुर्लभ है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था जब यह £140,000 में बिका. नीलामीकर्ताओं ने मूल रूप से इसका मूल्य £30,000 लगाया था और जब इसकी नीलामी हुई तो मैं आश्चर्यचकित हो गया.’

दुर्लभ बैंकनोट के लिए लगाई गई बोली

उन्होंने कहा, ‘यह जानना शानदार है कि मैंने ऑक्सफैम के काम के लिए दुनिया के सबसे गरीब लोगों की मदद करने के लिए इतना पैसा जुटाने में भूमिका निभाई है.’ यह £100 फिलिस्तीन पाउंड स्पेशल है,

क्योंकि यह दस से कम ज्ञात अस्तित्व में से एक है. यह 1927 में फिलिस्तीन में ब्रिटिश जनादेश के दौरान उच्च पदस्थ अधिकारियों को जारी किया गया था. दुनिया भर के लोगों ने दुर्लभ बैंकनोट के लिए बोली लगाई. बिक्री से होने वाली आय ऑक्सफैम के धर्मार्थ कार्यों में जाएगी.

ऑक्सफैम के खुदरा निदेशक लोर्ना फॉलन ने कहा, ‘हम इस बैंकनोट को खोजने के लिए पॉल और ब्रेंटवुड शॉप टीम के बहुत आभारी हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Thachi News अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]
Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने