Also Read
Coronavirus Update: हिमाचल में 134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 1232
प्रदेश में सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 3267 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से 134 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 45 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 3267 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से 134 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 45 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। हिमाचल में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1232 रह गई है। जिला कांगड़ा में 301, शिमला 206, मंडी 140, हमीरपुर 101, बिलासपुर 99, सिरमौर 96, सोलन 78, कुल्लू 57, ऊना 52, किन्नौर 47, चंबा 30 और लाहौल-स्पीति 25 सक्रिय मामले हैं।
शिमला जिले में 25 नए मामले
जिला शिमला में सोमवार को कोरोना के 25 नए मामले आए हैं। इसके अलावा शहर के डीडीयू अस्पताल के जांच केंद्र में भी दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। दोनों को होम आइसोलेशन पर रखा है। जिले में अब तक 39,711 मामले आ चुके हैं। वहीं 38,774 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि 206 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 727 मरीजों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।