यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Teachers Day: पर्दे पर टीचर बनकर मशहूर हुए ये सितारे, किसी ने दिखाया कड़क मिजाज तो कोई बना स्टूडेंट्स का दोस्त

Also Read

Teachers Day: पर्दे पर टीचर बनकर मशहूर हुए ये सितारे, किसी ने दिखाया कड़क मिजाज तो कोई बना स्टूडेंट्स का दोस्त

Teachers Day: पर्दे पर टीचर बनकर मशहूर हुए ये सितारे, किसी ने दिखाया कड़क मिजाज तो कोई बना स्टूडेंट्स का दोस्त
Source: Google

पर्दे पर सितारे अलग-अलग किरदार निभाकर अपने अभिनय का दमखम दिखाते हैं। एक्शन, कॉमेडी से लेकर नेगेटिव किरदार तक वह इस संजीदगी से निभाते हैं कि दर्शकों के दिलों में खास जगह बन जाती है। इन्हीं में एक किरदार है शिक्षक का। बॉलीवुड में कई सितारों ने शिक्षक के किरदार को भी बखूबी निभाया है। आज शिक्षक दिवस है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो पर्दे पर शिक्षक का किरदार निभाकर छा गए...

सिमी ग्रेवाल

वर्ष 1970 में आई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' की मैडर मैरी किसको नहीं याद होंगी? इस किरदार को सिमी ग्रेवाल ने अदा किया है। टीचर की भूमिका में बाल ऋषि कपूर थे, जो राजू के किरदार में थे। राजू टीनएज अवस्था में था और मैडम के प्रति आकर्षित हुआ था। फिल्म दरअसल राजू की जिंदगी के विभिन्न पड़ावों पर आने वाली औरतों पर केंद्रित थी। मैडम मैरी उसे जिंदगी के पाठ पढ़ाती हैं।

शाहरुख खान

वर्ष 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' में शाहरुख खान ने म्यूजिक टीचर का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में शाहरुख स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ-साथ प्यार का पाठ भी पढ़ाते दिखे थे।

आमिर खान

आमिर खान की वर्ष 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' काफी पसंद की गई। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान ने टीचर का किरदार प्ले किया। फिल्म में आमिर के किरदार का नाम राम शंकर निकुम्भ था। वह एक ऐसे शिक्षक के रोल में नजर आए जो बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारते हैं। 

बोमन ईरानी

फिल्मों में शिक्षकों का किरदार निभाने वाले कलाकारों की बात हो तो बोमन ईरानी को नहीं भूला जा सकता है। अभिनेता बोमन ईरानी दो फिल्मों में टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। पहली बार संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था। इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' ( 2009) में वायरस के रोल में नजर आए। उनका यह किरदार यादगार बन गया।

शबाना आजमी

वर्ष 2016 में आई फिल्म 'चॉक एन डस्टर' में शबाना आजमी ने मैथ्स की सीनियर टीचर विद्या सावंत का रोल प्ले किया है। उन्हें यह कहकर स्कूल से टर्मिनेट कर दिया जाता है कि उनका पढ़ाने का ढंग राना हो चुका है, जो आज के एजुकेशन सिस्टम में फिट नहीं बैठता। फिल्म में शबाना आजमी के संघर्ष को बखूबी दिखाया है। वह एक आदर्श शिक्षिका के किरदार में नजर आई हैं।

ऋतिक रोशन

वर्ष 2019 में आई फिल्म 'सुपर 30' पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार अदा किया है। 2019 में यह फिल्म रिलीज हुई। इसमें ये दिखाया गया है कि कैसे एक शिक्षक होनहार गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए हर संभव मेहनत करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area