Also Read
हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हैं. 12 नवंबर को राज्य में वोटिंग होगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) के लिए तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव की तारीख का एलान होने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. इस बार हिमाचल की सभी 68 सीटों को लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. एक तरफ राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार फिर से प्रदेश में कमल खिलाने की कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस (Congress) सत्ता में वापसी के लिए खूब प्रयास कर रही है. इस बार इन दोनों दलों को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ेगा.
हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने कहा कि चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे. वहीं, 57 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में वोट राज्य के लोकल मुद्दों पर दिए जाएंगे.