यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Himachal Pradesh Election: सीएम जयराम ने निकलवाया मुहूर्त, इस दिन दाखिल करेंगे नामांकन

Also Read

Himachal Pradesh Election: सीएम जयराम ने निकलवाया मुहूर्त, इस दिन दाखिल करेंगे नामांकन

Himachal Pradesh Election: सीएम जयराम ने निकलवाया मुहूर्त, इस दिन दाखिल करेंगे नामांकन
भाजपा हाईकमान ने बेशक अभी तक टिकटों का ऐलान नहीं किया हो मगर हिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने अपने नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवा लिया है। मंडी जिले की सराज सीट से विधायक जयराम ठाकुर इसी सीट से 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे।

नॉमिनेशन का यह शुभ मुहूर्त जयराम ठाकुर के परिवार के पुरोहित ने निकाला है। मुहूर्त निकलने के बाद सराज एरिया में सीएम के नॉमिनेशन से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई है। जयराम ठाकुर सराज सीट से लगातार 5 बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार वह छठी दफा यहां से चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।
आराध्य देव से लेंगे आशीर्वाद
नामांकन से पहले जयराम ठाकुर बुधवार सुबह अपने एरिया के आराध्य देव विष्णु देव के मंदिर पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद वह थुनाग SDM दफ्तर के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि जयराम ठाकुर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले देवता के पास गए थे। उसके बाद देववाणी में उन्हें सीएम कैंडिडेट घोषित किया गया।

वर्ष 2017 के चुनाव में भाजपा के CM पद के कैंडिडेट प्रेमकुमार धूमल के हार जाने के बाद जयराम मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री 3 महीने पहले भी देवता के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

थुनाग SDM दफ्तर में भरेंगे नामांकन
जयराम ठाकुर मंगलवार शाम तक नई दिल्ली से मंडी स्थित अपने घर तांदी पहुंच सकते हैं। इसके अगले दिन यानि 19 अक्टूबर की सुबह 10 बजे वह थुनाग एसडीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। नॉमिनेशन के लिए यह शुभ मुहूर्त जयराम परिवार के पुरोहित ने निकाला है। नामांकन भरने के बाद जयराम ठाकुर कूथाह में जनसभा करेंगे।

दिल्ली में टिकटों पर मंथन चल रहा
दिल्ली में EC मीटिंग के लिए दिल्ली में CM जयराम ठाकुर की देवी-देवताओं में गहरी आस्था है। फिलहाल वह दिल्ली में है जहां भाजपा इलेक्शन कमेटी (EC) की मीटिंग में टिकटों पर विचार-विमर्श चल रहा है। इलेक्शन कमेटी की मीटिंग सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और यह देर शाम तक चलती रही। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्शन कमेटी हिमाचल की सभी 68 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट कर एक साथ BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज देगी। टिकटों पर अंतिम मुहर पार्लियामेंट्री बोर्ड ही लगाएगा। Read More- Bhaskar.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area