यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

HP Election 2022 : डमटाल में गाड़ी से दो करोड़ रुपए कैश पकड़ा, दो सवारों से धरी नकदी, मामला दर्ज

Also Read

HP Election 2022 : डमटाल में गाड़ी से दो करोड़ रुपए कैश पकड़ा, दो सवारों से धरी नकदी, मामला दर्ज

HP Election 2022 : डमटाल में गाड़ी से दो करोड़ रुपए कैश पकड़ा, दो सवारों से धरी नकदी, मामला दर्ज
जम्मू-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला कांगड़ा के थाना डमटाल के तहत पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र तोकी बैरियर पर हिमाचल पुलिस व सीआरपीएफ जवानों द्वारा एक गाड़ी की तलाशी के दौरान दो करोड़ की नकदी बरामद की है। डमटाल पुलिस द्वारा कैश को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कैश के साथ पकड़ी गई काले रंग की एसयूवी गाड़ी (सीएच 01 बीवाई 4077) जो कि चंड़ीगढ़ की तरफ से डमटाल आ रही थी। वहीं तोकी बैरियर पहुंचने पर सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात किए गए पुलिस बल की टुकड़ी ने गाड़ी को रोका और गाड़ी की तलाशी के दौरान उसके अंदर रखे बड़े-बड़े बैगों में से दो करोड़ पकडऩे में सफलता हासिल की है। थाना डमटाल के प्रभारी कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे और एसपी नूरपुर और फ्लाइंग स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी।

एफएसटी टीम के इंचार्ज कमल ने डमटाल पुलिस के साथ थाना में पकड़ी गई नकदी की गिनती की। नकदी के बारे में आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन आरोपी इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने चुनाव कमीशन को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों सहित करोड़ों की नकदी और उनकी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना डमटाल ले जाया गया और आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से दो करोड़ की राशि बरामद की गई है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त राशि कहां से आई है और कहां इसे ले जाया जा रहा था। पकड़े गए दोनों आरोपी किसी के मुलाजिम हैं। वे लोग यह कैश चंडीगढ़ से जम्मू ले जा रहे थे। आरोपियों द्वारा उक्त कैश से संबंधित कोई भी ठोस दस्तावेज मौका पर पुलिस को नहीं दिखाए गए हैं। आरोपियों की पहचान हर्षतिंदर सिंह और उनका साथी ढिल्लो निवासी चंड़ीगढ़ के रूप में हुई है। (एचडीएम)

गाडिय़ों की आवाजाही पर पैनी नजर

धर्मशाला। कांगड़ा जिले के सीमांत क्षेत्र डमटाल में चुनावों के मद्देनजर लगाए गए नाके पर पुलिस की एक टीम ने एक गाड़ी से दो करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। मामले में आगे तफ्तीश जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डा. निपुण जिंदल ने बताया कि चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। जगह-जगह नाके लगा कर गाडिय़ों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें विभिन्न जगहों पर गाडिय़ों की जांच के साथ साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। डा. निपुण जिंदल ने स्वयं शनिवार को ज्वाली क्षेत्र के ज्वाली पोलिंग बूथ, जो संवेदनशील की श्रेणी में है, पर जाकर आसपास के लोगों और व्यापारियों से बातचीत की। डा. निपुण जिंदल ने ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों मे तैनात स्टेटिक निगरानी टीमों द्वारा लगाए नाकों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने खुद भी नाके पर कई गाडिय़ों के दस्तावेज जांचे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरी सतर्कता से काम करने तथा हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area