Also Read
IPL chairman: हिमाचल से पहली बार अरुण धूमल बने आईपीएल चेयरमैन
प्रदेश से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल बने हैं। अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को भी इसी माह के अंत में नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
हिमाचल प्रदेश से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन अरुण धूमल बने हैं। अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को भी इसी माह के अंत में नया अध्यक्ष मिल जाएगा। 30 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एचपीसीए की एजीएम (एनुअल जरनल मीटिंग) होगी। इसमें नए अध्यक्ष के साथ नई कार्यकारिणी चुनी जाएगा। इसी माह 31 अक्तूबर को एचपीसीए की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी के चुनाव और एजीएम के लिए एचपीसीए के सभी निदेशकों को सूचना दे दी गई। एजीएम में सर्वसम्मति से ही नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी को चुने जाने की उम्मीद है।
गौर हो कि इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके भाई अरुण धूमल एचपीसीए अध्यक्ष रहे हैं। क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन आरपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में एचपीसीए में 60 से अधिक निदेशक हैं, जो इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे। वहीं इसी दिन एजीएम में अरुण धूमल का आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनने पर स्वागत भी किया जाएगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी एचपीसीए के निदेशक के तौर पर चुनाव में भाग लेंगे।
किस-किस पद के लिए होगा चुनाव
30 अक्तूबर को होने वाली एचपीसीए की एजीएम में नए अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के पद के लिए चुनाव के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य भी चुने जाएंगे। वहीं एजीएम में अपैक्स काउंसिल के लिए भी सदस्यों का चयन किया जाएगा।