Also Read
करोड़पति है ये चायवाला, BJP ने हिमाचल चुनाव में दिया टिकट; PM मोदी का क्यों हो रहा जिक्र?
करोड़पति कैंडिडेट संजय सूद की पूरे चुनाव में काफी चर्चा हो रही है। पार्टी ने उन्हें मंत्री सुरेश भारद्वाज की जगह मैदान में उतारा है। सुरेश लगातार शिमला सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं।
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक ही फेज में 12 नवंबर को मतदान होने वाला है। इसके लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान, बीजेपी के एक उम्मीदवार की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, यह उम्मीदवार एक चायवाले हैं, जोकि करोड़पति हैं। शिमला सीट से बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद ने अपनी और पत्नी की कुल संपत्ति 2.7 करोड़ रुपये बताई है। इसमें से सूद के पास 1.45 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि 54 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 46 लाख रुपये की अचल और 25 लाख की चल संपत्ति है।
करोड़पति कैंडिडेट संजय सूद को पार्टी ने मंत्री सुरेश भारद्वाज की जगह मैदान में उतारा है। सुरेश लगातार शिमला सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें इस बार कासुम्पति से टिकट दिया गया है। साल 1991 से संजय चाय की दुकान चला रहे हैं। उसके पहले वह बस स्टैंड पर अखबार बेचने का भी काम करते थे। वहीं, इस सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट भी करोड़पति हैं। यहां से पार्टी ने हरीश को टिकट दिया है, जिनकी कुल संपत्ति सूद की तुलना में दोगुनी है। हरीश के पास 4.7 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
पीएम मोदी का क्यों हो रहा जिक्र?
जैसा कि सभी को मालूम है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चायवाले रह चुके हैं। उन्होंने व उनके पिता दामोदर दास मोदी ने गुजरात के एक रेलवे स्टेशन पर कई सालों तक चाय बेची। बेहद गरीबी में अपना बचपन बिताने वाले पीएम मोदी काफी संघर्षों और मेहनत के बाद प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। ऐसे में संजय सूद का जिक्र करते हुए लोग पीएम मोदी का भी जिक्र कर रहे हैं। 'बीबीसी' से बात करते हुए संजय ने बताया कि राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से जुड़ने के साथ हुई। वह दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। साल 2007 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पहली बार पार्षद का चुनाव जीता और इस समय वे हिमाचल बीजेपी में कोषाध्यक्ष हैं।