यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

हिमाचल चुनावः प्रतिभा सिंह ने EVM में धांधली की जताई आशंका, कहा-हम लोगों को कर रहे अलर्ट

Also Read

हिमाचल चुनावः प्रतिभा सिंह ने EVM में धांधली की जताई आशंका, कहा-हम लोगों को कर रहे अलर्ट

Himachal Assembly Elections: देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा को बाहरी होने की बजह से अंदरूनी कलह से गुजरना पड़ रहा है. हालंकि, डॉ. राजेश शर्मा यह दावा भी कर रहे हैं कि उन्होंने देहरा में ही मां बगलामुखी मंदिर के पास बनखंडी में अपना घर बनाया है
हिमाचल चुनावः प्रतिभा सिंह ने EVM में धांधली की जताई आशंका, कहा-हम लोगों को कर रहे अलर्ट
हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का हेलिकॉप्टर कुल्लू के हरिपुर धार पहुंच गया, लेकिन उन्होंने रैली के लिए जाना था देहरा के हरिपुर. फिर वापिस कुल्लू से प्रतिभा सिंह देहरा के हरिपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करना पड़ा. प्रतीभा सिंह इससे पहले कांगड़ा जिला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम में गई थी. देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा के चुनाव प्रचार में पहुंची, प्रतिभा सिंह यहां रूठों को मनाती भी दिखीं. देहरा से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम शर्मा को मनाया तो वहीं ज्वाली से रूठे डॉ. गुलशन को भी कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने को कहा.

दरअसल, देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा को बाहरी होने की बजह से अंदरूनी कलह से गुजरना पड़ रहा है. हालंकि, डॉ. राजेश शर्मा यह दावा भी कर रहे हैं कि उन्होंने देहरा में ही मां बगलामुखी मंदिर के पास बनखंडी में अपना घर बनाया है और उनका वोट भी देहरा में है. 2017 विधानसभा चुनावों में भी धरतीपुत्र के नारे पर देहरा से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह जीते थे और रविन्द्र सिंह रवि को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार देहरा से बीजेपी ने रमेश धवाला को मैदान में उतारा है. रमेश धवाला देहरा से ही हैं. उनका गांव रेंटा में है. विधायक होशियार सिंह फिर निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. होशियार सिंह कांग्रेस प्रत्याशी को कांगड़ा तो बीजेपी प्रत्याशी को बता रहे हैं.

EVM में हो सकती है धांधली, सभी स्तर्क रहें: प्रतिभा सिंह

प्रतिभा सिंह ने ईवीएम मशीन में धांधली होने की आशंका जताते हुए कहा कि हम लोगों को अलर्ट कर रहे हैं कि स्तर्क रहें. हरिपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रतिभा सिंह ने पूर्व में वीरभद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कर्मचारियों को OPS मुद्दे पर कर गुमराह रहे हैं. 5 साल दिए थे, तब क्यों नहीं की OPS बहाल, यह बहुत लेट हो गए हैं. अब तो कांग्रेस की सरकार आएगी और करेगी. वॉयरल वीडियो पर कहा कि मैंने कहा था कि मंडी पार्लियामेंट के लोगों ने मुझे जिताया है. ऊपर और नीचे वाली बात नहीं कही. हिमाचल के विकास में बीजेपी का ना तो पहले कभी कोई योगदान रहा है, ना ही वर्तमान समय में ही. डबल इंजन का दावा करने वाली बीजेपी पहले यह तो बताए कि उन्होंने पिछले पांच साल में प्रदेश के विकास को क्या कोई आर्थिक पैकेज दिया.

लोगों को महंगाई व बेरोजगारी ही मिली

इस दौरान बीजेपी के इस शासनकाल में लोगों को महंगाई व बेरोजगारी ही मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रतिज्ञा पत्र में लोगों को बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से राहत देने के जो वादे किए गए हैं. कांग्रेस उसे हर हाल में पूरा करेंगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल करना, बेरोजगार युवाओं के लिए पांच लाख रोजगार, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद, 300 यूनिट बिजली फ्री, बागवानों को अपनी उपज कीमत तय करने का अधिकार व युवाओं के लिए 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area