Also Read
Himachal Assembly Elections: हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड... चुनाव से पहले BJP ने 11 वादों के साथ जारी किया संकल्प पत्र
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया. बीजेपी 11 संकल्पों के साथ चुनाव के मैदान में उतरेगी.
हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया. बीजेपी 11 संकल्पों के साथ चुनाव के मैदान में उतरेगी. घोषणा पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.
नड्डा ने जारी किया संकल्प पत्र
- हिमाचल प्रदेश में समान नागरिक संहिता लाया जाएगा. इसके लिए एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई जाएगी.
- 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे.
- सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा.
- बुनियादी ढांचे और परिवहन के विकास के लिए भाजपा शक्ति नामक कार्यक्रम शुरू करेगी. इससे धार्मिक मंदिर और स्थानों को सड़कों से जोड़ा जाएगा.
- शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायता राशि बढ़ाएंगे.
- 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को ढाई हजार रुपए हर महीने स्कॉलरशिप दी जाएगी. जो कि ग्रेजुएशन तक जारी रहेगी.
- हिम स्टार्टअप योजना लेकर आएंगे, युवाओं के लिए 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ स्टार्टअप इकाई शुरू की जाएगी.
- सेब पैकेजिंग पर राज्य सरकार द्वारा 12 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान किया जाएगा
- प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज-मोबाइल क्लीनिक वैन होंगे दोगुना
- हर जिले में 2 गर्ल्स हॉस्टल बनाएंगे. जो बेटियां हायर एजुकेशन करना चाहेंगी, उन्हें इसमें मदद मिल सकेगी.
- वक्फ संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा. अवैध उपयोग पर रोक लगेगी.
नड्डा बोले- महिलाओं को पहली प्राथमिकता
भाजपा द्वारा सिर्फ 6 महिलाओं को टिकट दिए जाने पर नड्डा ने कहा कि हम महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं, लेकिन हम चुनाव भी जीतना चाहते हैं. हम उन्हें पहली प्राथमिकता देते हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि बीपीएल परिवार की बेटियों को शादी पर 51 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही स्कूली छात्राओं को साइकिल औऱ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को स्कूटी देंगे. महिलााओं को होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण देंगे. स्वयं सहायता समूह की ऋण राशि बढ़ाई जाएगी. माता और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं के 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. देवी अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब महिलाओं को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि गरीब परिवार की 30 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल करेंगे. उचित मूल्य की दुकानों से मवेशियों के चारे की खरीद और वितरण की आसान प्रणाली स्थापित की जाएगी. हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को स्त्री कार्ड दिए जाएंगे. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे.