Also Read
हिमाचल चुनावः अमित शाह का बड़ा हमला-दिल्ली से लेकर हिमाचल तक कांग्रेस में मां-बेटे का राज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 व 2 नवंबर को हिमाचल में चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं. मंगलवार को अमित शाह ने करसोग के अलावा चंबा के भटियात व शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित किया
मंडी. एक ओर वह पार्टी है, जिसमें दिल्ली से लेकर हिमाचल तक मां-बेटे का ही राज है. वहीं दूसरी ओर वह पार्टी है जिसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है. यह तंज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंडी के करसोग में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर कसा. जनसभा के दौरान जहां अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर कई जुबानी हमले किए.
वहीं भाजपा प्रत्याशी दीपराज कपूर के पक्ष में वोट करने की भी अपील की. अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में मां बेटे के अलावा कोई भी नहीं दिखाई देता है और यही हाल आज हिमाचल का है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को मां बेटों में ही पार्टी चलानी है तो युवाओं को पार्टी में फिर कहां जगह मिलेगी.
वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने जातिवाद, तुष्टिकरण और परिवारवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. भाजपा में परिवारवाद पर नहीं, मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है. भाजपा ने मेरिट में आने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को अपनी कर्मभूमि माना है. यही कारण है कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के हर कोने में विकास करवाया है. कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ आज कोई भी एजेंडा नहीं है. प्रदेश में एक बार कांग्रेस-एक बार बीजेपी का रिवाज खत्म होने जा रहा है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड ने रिवाज तोड़ दिया है.
हिमाचल में भी रिवाज टूटने वाला है. अब प्रदेश में लाल व हरी टोपी भारतीय जनता पार्टी की ही होगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऊपरी हिमाचल और निचले हिमाचल का नाम लेकर जनता को गुमराह ना करें. आज पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जयराम ठाकुर के साथ खड़ा है. अमित शाह ने दावा किया कि हिमाचल में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और जयराम ठाकुर एक बार फिर से प्रदेश की कमान संभालेंगे.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 व 2 नवंबर को हिमाचल में चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं। मंगलवार को अमित शाह ने करसोग के अलावा चंबा के भटियात व शिमला जिले के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.