Also Read
चच्योट निधि लिमिटेड ने आज मंडी पुलिस को बुलेट बाइक देने की पेशकश रखी
विस्तार से: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में वर्ष 2020 से चल रही चच्योट निधि लिमिटेड नाम की संस्था ने मंडी पुलिस को आज एक बुलेट 350 देने की पेशकश की है। मिली जानकारी के अनुसार आज चच्योट निधि लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री से उनके कार्यालय में उनसे मिला। पुलिस अधीक्षक ने चच्योट निधि लिमिटेड के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि वह दो या तीन दिनों में पूरी कार्यवाही के बारे जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि चच्योट निधि लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि यह फैसला मैनेजमेंट की 12 जनवरी को हुई बैठक में लिया गया था। उन्होंने कहा, जैसे ही पुलिस विभाग की ओर से अनुमति प्राप्त होगी, चच्योट निधि लिमिटेड गोहर पुलिस स्टेशन में एक बाइक डोनेट कर देगी। इस बारे चच्योट निधि लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारीयों ने पुलिस स्टेशन गोहर में जाकर थाना प्रभारी से भी मुलाकात की और उन्हें अधिसूचना की दी।
इस कार्य में मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कुमार के साथ वाइस चेयरमैन गुम्मत राम, डिप्टी जनरल मैनेजर अंजना ठाकुर, अकाउंट डिपार्टमेंट से सुमन कुमारी, चीफ लोन ऑफिसर रवि वर्धान आदि मौके पर मजूद रहे।