Also Read
Haryana CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया CET रिजल्ट, यहां क्लिक कर देखें
HSSC CET Result 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम को जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या से अपना परिणाम देख सकते हैं https://hsscrec22.samarth.ac.in लिंक पर क्लिक कर भी आप अपना रिजल्ट सीधे देख सकते हैं।
HSSC CET Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रुप सी के लिए हुए हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर उपलब्ध लिंक https://hsscrec22.samarth.ac.in पर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपना सीईटी स्कोर कार्ड की जांच व डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से विस्तृत परिणाम जारी नहीं किया गया है। उधर, सीईटी का परिणाम आने के बाद अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आगामी 10 दिन में ग्रुप सी के 32 हजार पदों को विज्ञापित करेगा। आयोग ने इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं।
मंगलवार शाम को जारी परिणाम में अभ्यर्थियों के स्कोर दिए गए हैं। इनमें आर्थिक सामाजिक आधार पर क्लेम करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अंकों के साथ अतिरिक्त 5 अंक भी जोड़े गए हैं। गौर हो कि ग्रुप सी की सीईटी के लिए 11.36 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। 5 व 6 नवंबर को हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा में 7.53 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दावा किया था कि परीक्षा के एक माह बाद परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि, इमसें दो माह का समय लग गया। पिछले काफी दिनों से परिणाम जारी नहीं होने से युवाओं में रोष बढ़ रहा था।
HSSC CET Result 2022 भर्ती के समय होगी आर्थिक सामाजिक अंकों की जांच
परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थी पास हुए हैं, फिलहाल आयोग इसका आंकलन कर रहा है। इसके अलावा, आयोग यह भी देख है कि आखिरकार कितने अभ्यर्थियों ने आर्थिक सामाजिक आधार पर अतिरिक्त अंक हासिल किए हैं। अभी बिना वेफिफाई के ही सभी दावा करने वालों को अतिरिक्त अंक दे दिए हैं। बाद में जब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी तो इन अंकों को लेने वालों के दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी और गलत तरीके से आर्थिक सामाजिक अंक हासिल करने वालों के आवेदन को रद्द माना जाएगा, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सीईटी की परीक्षा 95 अंकों की थी। इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत (47.50 अंक) और आरक्षित 40 प्रतिशत (38 अंक) लेने वाले को क्वालिफाई माना जाएगा।
नौकरी के लिए कौन कर सकेगा आवेदन, मामला अदालत में
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अभी कुल खाली पदों के मुकाबले सीईटी में अव्वल रहे पदों के चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाने की तैयारी है। इसके लिए आगामी 10 दिन के बाद ग्रुप सी के 32 हजार पदों को विज्ञापित किया जाएगा। नए सिरे से आवेदन के बाद आयोग पदों के हिसाब से स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा और इसी आधार पर अभ्यर्थी की नौकरी तय हो सकेगी। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग है कि इसके लिए सीईटी पास करने वाले सभी को मौका दिया जाए। यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। अदालत के फैसले के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
10 दिन के बाद ग्रुप सी के पदों को विज्ञापित किया जाएगा। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है। यह परीक्षा मार्च में संभव है। -भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।