Also Read
हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला से लाहौल तक छाए बादल
मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) की संभावना है. मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार और सोमवार को प्रदेश में मौसम के मुखर तेवर देखने को मिल सकते हैं. प्रदेश भर में रविवार सुबह हल्के बादल (Clouds) छाए हुए हैं. लाहौल स्पीति सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों पर बादल छाने से बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, शिमला (Shimla) में बर्फबारी की संभावना के चलते बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं.
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल में मौसम बदला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी का अनुमान है. निचले और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आंधी चलेगी. सूबे में एक फरवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं,. इससे पहले, शनिवार को शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही. ऊना में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
लेह-मनाली मार्ग का क्या है हाल
शनिवार को मनाली-लेह मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुला रहा, लेकिन लाहौल घाटी में 150 से अधिक सड़क मार्ग बंद हैं. जिला कुल्लू में भी 10 सड़कों पर यातायात ठप है. वहीं, रविवार को लेह-मनाली मार्ग केवल फोर बाय फोर वाहनों और टाटा सूमों के लिए खोला गया है. प्रशासन ने लोगों और सैलानियों से एवलांच के खतरे को देखते हुए बर्फीले इलाकों की ओर नहीं जाने की हिदायत दी है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही नहीं करने की अपील की गई है.