Also Read
Himachal News: सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात, राज्य में नए निवेश पर दिया जोर
हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सामने उन विचारों पर चर्चा की गई, जिनसे राज्य में निवेश के नए रास्ते बनेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इकाई के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और उपाध्यक्ष गगन गुप्ता कर रहे थे।
निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो का हो निर्माण
शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया। ईकाई का कहना है कि हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए नए निवेश की आवश्यकता है।
सीआईआई हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने शुक्रवार को कहा, "हम निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य में निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो का निर्माण चाहते है। हम हमेशा से राज्य में निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के निर्माण की वकालत करते आए हैं।"
सुबोध गुप्ता ने कि प्रदेश में नए रोजगार और युवाओं के लिए लगातार निवेश पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,"निवेशकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप समाधान की आवश्यकता है, जिससे हर रोज होने वाले हर एक निवेश प्रस्ताव पन नजर बनाए रख सके। नए निवेश से न सिर्फ राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
टाउनशिप बनाकर दी जाएं सुविधाएं
शुक्रवोर को हुई बैठक में सीआईआई हिमाचल प्रदेश ने राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को रहने योग्य बनाने के मुद्दे को भी सीएण के सामने रखा। इसमें ये कहा गया कि हिमाचल सरकार को औद्योगिक क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुवीधाओं से लैस रहने वाली एक टाउनशिप बनानी चाहिए।
इस टाउनशिप में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, शॉपिंग मॉल और अन्य सभी सुविधाएं हो, ताकि यहां रहने वाले लोगों को कहीं बाहर न जाना पड़े।
हिमाचल में होगी G20 की बैठक
बता दें कि, भारत इस साल जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता कर रहा है। जी-20 के समूह की बैठक देशभर के 50 अलग-अलग शहरों में की जा रही है। इन बैठकों के लिए हिमाचल प्रदेश के भी दो स्थानों का चयन किया गया है। सीआईआई हिमाचल प्रदेश की बैठक में इस पर भी चर्चा की गई।
सीआईआई ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि राज्य में आगामी जी 20 सत्र की योजना राज्य के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। होने वाली इस बैठक में हमारे पास राज्य की क्षमता और अवसरों को प्रदर्शित करने का मौका है और हमें इसका फायदा उठाना चाहिए।