यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Himachal News: हिमाचल को मिली 2 नए डॉपलर वेदर रडार की सौगात, अब हर मौसमी करवट पर रहेगी निगरानी

Also Read

Himachal News: हिमाचल को मिली 2 नए डॉपलर वेदर रडार की सौगात, अब हर मौसमी करवट पर रहेगी निगरानी

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश को दो डॉपलर वेदर रडार की सौगात है. ये रडार 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम की जानकारी देने का काम करेंगे.
Himachal News: हिमाचल को मिली 2 नए डॉपलर वेदर रडार की सौगात, अब हर मौसमी करवट पर रहेगी निगरानी
Image Source: ABP News
हिमाचल प्रदेश को दो नए डॉपलर वेदर रडार की सौगात मिली है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से दो रडार का उद्घाटन (Inauguration) किया. यह दो नए डॉपलर रडार मंडी और चंबा (Chamba) जिले को मिले हैं. मंडी के मुरारी देवी और चंबा के जोत में डॉपलर रडार लगाया गया है. यह रडार 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम की सही जानकारी देने का काम करेंगे. 

केंद्र सरकार से आपदा कोष बढ़ाने का आग्रह

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने दो नए डॉपलर रडार के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश के आपदा कोष में वृद्धि करने की भी मांग उठाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य अपनी कठिन भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के कारण विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित रहता है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश को मिलने वाले आपदा कोष में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से जनजाति जिलों के लिए रडार उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है.

रडार के दायरे में प्रदेश का 70 फीसदी इलाका

हिमाचल प्रदेश को मिले तो नए रडार 100 किलोमीटर के दायरे में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की जानकारी दे सकेंगे. यह रडार विशिष्ट पूर्वानुमान और चेतावनी में सुधार करने के लिए मददगार साबित होंगे. सटीक डाटा उपलब्ध होने की स्थिति में आपदा के नुकसान को कम करने में भी मदद मिलेगी. दो नए रडार की वजह से प्रदेश के करीब 70 फ़ीसदी क्षेत्र में मौसम का पूर्व अनुमान लगाने में आसानी होगी.

किन्नौर और लाहौल स्पीति का इलाका रडार के दायरे में नहीं

किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले का 30 फ़ीसदी इलाका फिलहाल इन तीनों डॉपलर रडार (Doppler Radar) के दायरे में नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र के लिए देश-प्रदेश में बदल रही जलवायु परिस्थितियों के बीच मौसम का पूर्व अनुमान लगाना दिन-प्रतिदिन कठिन साबित होता जा रहा है. अब दो नए रडार की मदद से मौसम विज्ञान (Meteorological Center) केंद्र भी मौसम का बेहतर पूर्वानुमान कर सकेंगे. इससे पहले साल 2021 में 15 जनवरी के दिन शिमला के कुफरी में भी एक डॉपलर रडार लगाया गया था.  हिमाचल प्रदेश को दो नए डॉपलर वेदर रडार की सौगात मिली है. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वर्चुअल माध्यम से दो रडार का उद्घाटन (Inauguration) किया. यह दो नए डॉपलर रडार मंडी और चंबा (Chamba) जिले को मिले हैं. मंडी के मुरारी देवी और चंबा के जोत में डॉपलर रडार लगाया गया है. यह रडार 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम की सही जानकारी देने का काम करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area