Also Read
शिमला के ऐतिहासिक टाउन हॉल में खुलेगा हाई एंड कैफे, निगम को हर माह होगी 13 लाख रुपये आय
शिमला के मॉल रोड पर टनल हाल का भवन 114 साल पुराना है. इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल मे हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में रिज मैदान पर ऐतिहासिक टाउन हॉल में हाई एंड कैफे खुलेगा. दिल्ली (Delhi) की एक कंपनी के साथ नगर निगम ने समझौता कर लिया है और कंपनी हर साल हर महीने नगर निगम को 13 लाख किराये के रूप में देगी. कंपनी द्वारा टाउन हॉल में अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की कंपनियों को काउंटर मुहैया करवाएगी, जहां पर लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न तरह के खाने की चीजें मुहैया होंगी. निगम और कंपनी के बीच दिल्ली में में एमओयू साइन किया गया है.
ये कैफे टाउन हॉल के धरातल मंजिल में खोला जाएगा. टाउन हॉल (Shimla Town Hall) की धरातल मंजिल 3,800 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ, जहा काउंटर बनाए जाएंगे. आगामी 3 माह के भीतर यहां पर कैफे का संचालन शुरू हो जाएगा. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा, “कैफे निगम के लिए राजस्व उत्पन्न करने में मदद करेगा, जिसने दिल्ली के एक कंपनी के साथ समझौता किया है, जो हर महीने नगर निगम को 13 लाख रुपये का भुगतान करेगी. 10 साल की अवधि के लिए टाउन हॉल कंपनी को दिया गया हैं.
114 साल पुराना है भवन
शिमला के मॉल रोड पर टनल हाल का भवन 114 साल पुराना है. इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल मे हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. पहले इस भवन में नगर निगम का कार्यालय होता था, लेकिन जीर्णोद्धार होने के इस भवन में केवल महापौर और उपमहापौर के बैठने के लिए ही जगह दी गई है, जबकि धरातल और ऊपरी मंजिल व्यवसायिक प्रयोग के लिए दिया जा रहा है.