यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Himachal Weather Update: हिमाचल के मंडी, ऊना, सोलन में बर्फबारी से 185 सड़कें बंद, जनता परेशान

Also Read

Himachal Weather Update: हिमाचल के मंडी, ऊना, सोलन में बर्फबारी से 185 सड़कें बंद, जनता परेशान

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन लोगों की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई है. बर्फबारी के कारण कई सारे रोड और रास्ते बंद है.
Himachal Weather Update: हिमाचल के मंडी, ऊना, सोलन में बर्फबारी से 185 सड़कें बंद, जनता परेशान
हिमाचल प्रदेश में भले ही थोड़ी धूप से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन धूप के ठंड का सितम कम नहीं हुआ है . राज्य के ऊना, मंडी, शिमला और सोलन में धूप के बावजूद भी ठंड पड़ रही है.  वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे फिर से तापमान में गिरावट आएगी. 

हालांकि बर्फबारी के कारण तमाम लोगों की मुसीबते बढ़ गई हैं. कई सारे रास्ते बंद हो गए हैं, तो कहीं ट्रांसफॉर्मर ठप पड़ा है. बता दें, राज्य में फिलहाल 83 ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह से बाधित है. 

कई जगहों पर हुई बारिश और बर्फबारी के कारण 185 सड़कें और 83 बिजली ट्रांसफार्मर ठप है. जिसके कारण लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाहर जानें में लोगों को दिक्कत हो रही है. बता दें, लाहौल-स्पीति में करीब 144, चंबा में 12, किन्नौर में 14, शिमला में 22 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. वहीं, शिमला में 39, चंबा-मंडी में चार-चार,लाहौल-स्पीति में सात और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे.

ये है शहर का न्यूनतम तापमान
मनाली-2.6, केलांग- 10.6, कुकुमसेरी-9.1, कल्पा- 2.5, रिकांगपिओ-0.2, नाकंडा-1.5, मंडी- 3.8, सोलन- 3.8, शिमला-  7.4, धर्मशाला-8.2

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area