यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

कांग्रेस की पांचवीं गारंटी पर मुकरे बागवानी मंत्री, बोले- बागवान रेट तय नहीं कर सकते

Also Read

कांग्रेस की पांचवीं गारंटी पर मुकरे बागवानी मंत्री, बोले- बागवान रेट तय नहीं कर सकते

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी उस पांचवीं गारंटी को पूरा करने से मुकर गए, जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाजार की परेशानी हम दूर करेंगे। मंगलवार को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह नहीं हो सकता है कि बागवान खुद रेट तय करें।
कांग्रेस की पांचवीं गारंटी पर मुकरे बागवानी मंत्री, बोले- बागवान रेट तय नहीं कर सकते
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता को दी गईं 10 गारंटियों में से कांग्रेस अपनी पांचवीं गारंटी पूरी करने से पीछे हट गई। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी उस पांचवीं गारंटी को पूरा करने से मुकर गए, जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाजार की परेशानी हम दूर करेंगे। मंगलवार को बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह नहीं हो सकता है कि बागवान खुद रेट तय करें। बागवानों को उचित मूल्य मिले, इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे।

बागवानी, राजस्व और जनजातीय विकास मंत्री नेगी ने मंगलवार को शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मंडी मध्यस्थता योजना (एमआईएस) में केंद्रीय बजट में कटौती से प्रदेश पर वित्तीय बोझ पड़ेगा। प्रदेश में खाद की कमी पर नेगी ने कहा कि बागवानों के लिए ऑर्गेनिक खाद की राज्य में कोई कमी नहीं है। रासायनिक खाद भी उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार किसानों से गोबर भी खरीदेगी। उन्होंने कहा कि शिवा का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। अब परियोजना को लेकर एमओयू साइन होगा।

श्रीलंका जैसे हालात तो पूरे देश के होने वाले हैं : नेगी
बागवानी मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा को विधानसभा चुनाव में मिली हार भुला नहीं पा रहे हैं। तभी सरकार पर कई आरोप लगा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि श्रीलंका जैसे हालात हिमाचल ही नहीं, पूरे देश के होने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि अदाणी का जो हाल हुआ है, उससे पूरे देश पर संकट है। इससे एलआईसी और एसबीआई पर संकट आया है। कांग्रेस सरकार संसाधन जुटाने में जुटी है। ओपीएस पर सरकार ने फैसला ले लिया है।

ये हैं कांग्रेस की दस गारंटियां
- पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल, सिर्फ 10 दिनों में होगा ये कमाल। (अभी पुरानी पेंशन देना शुरू नहीं की)
- 5 लाख रोजगार पाएगा नौजवान, पेंशन की गारंटी रखेगी बुजुर्गों का ध्यान
- महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सुनिश्चित आय
- महंगाई की परेशानी कम होगी, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
- फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाजार की परेशानी हम दूर करेंगे
- 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड, शून्य फीसदी ब्याज पर लोन
- हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा, हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल
- अस्पताल वाली गाड़ी आएगी हर गांव, जांच-दवा व इलाज जनता पाएगी मुफ्त
- गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
- दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेंगे, जैविक खेती में अव्वल बनाएंगे

जयराम ठाकुर ने ये कहा
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कांग्रेस की 10 गारंटियों का पत्र पढे़ं, तो उसमें उनकी एक गारंटी यह भी है कि बागवान अपनी फसलों का रेट खुद तय करेंगे।- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area