Also Read
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के चलते 100 से अधिक सड़कें बंद, येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिसके चलते हिमाचल की 100 सड़कों और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण 100 से अधिक सड़कें ठप हैं. सड़क बंद होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लग गई हैं, जानकारी के मुताबिक लाहौल और स्पीति में 99 सड़कों को रोक दिया गया है, कुल्लू की तीन सड़केवहीं चंबा और कांगड़ा की एक-एक सड़क को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ये जानकारी दी कि कांगड़ा में बारिश के चलते एक पुल ढह गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 22 और 23 अप्रैल को बिजली गिरने के साथ-साथ आंधी का आने की चेतावनी जारी की है वहीं येलो अलर्ट जारी किया है.