जरी के युवक की बस के नीचे आने से मौत

जरी के युवक की बस के नीचे आने से मौत 

नगवाई ! नगवाई टकोली सीमा पर स्तिथ फरमेंट बॉयोटेक लिमिटेड दवा कम्पनी के पास एक सड़क किनारे पड़े युवक को स्थानीय लोगों ने आज सुबह देखा तो तुरन्त आपातकालीन सेवा 108 में में फोन कर अस्पताल पहुचाया प्राप्त जानकारी के मुताविक युवक टहल सिंह पुत्र छज्जू राम उम्र 17 वर्ष पेशे से निजी बस सर्विस में बतौर हेल्पर कम कन्डक्टर कार्य करता था 
उपरोक्त युवक अभी हाल दो तीन दिन से छुटी पर था हिमांचल प्रदेश राज्य परिवहन की बस नम्बर HP64 B 7898 से अपने घर जा रहा था परंतु किसी बात को लेकर बस कन्डक्टर ने उसे टकोली स्तिथ फरमेंटा बॉयोटेक दवा कम्पनी के मेन गेट के नज़दीक बस से उतार दिया लेकिन युवक गलती से बस के पीछे वाले टायर के नीचे आ गया घटना की सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के मुताविक रात लगभग 11:30 के आस पास की बताई जा रही है
जिसे स्थानीय लोगों ने अगले दिन सुबह देखा तो 108 एम्बुलेंस को फोन किया जिसके बाद उसे सामुदायिक अस्पताल नगवाई ले जाया गया अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस थाना औट को सूचित किया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल को रैफर कर दिया 
लेकिन युवक की मौत आधे रास्ते में झिड़ी बजौरा स्थित सीमा पर हो गई 
पुलिस थाना औट ने पथ परिवहन निगम के कर्मचारी ड्राइवर व कन्डक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन जारी कर दी है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके 
युवक की पहचान टहल सिंह पुत्र छज्जु राम उम्र 17 वर्ष निवासी डूंखरा लुहारडा जरी तहसील जरी जिला कुल्लू के रूप में हुई है पुलिस ने आईपीसी की धारा 336,304 A में मामला दर्ज किया है 
फ़ोटो:-मृतक टहल सिंह
Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने