Also Read
बीते शुक्र वार 02/08/2024 को जानकारी के अनुसार सराज के छाछ गलू के समीप जेसीबी मशीन के लुढ़क जाने से एक मल्टी टास्क वर्कर की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। जिसे बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया है। पुलिस ने पुलिस चौकी बालीचौकी में मामला
दर्जकर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पेश आया है। जब जेसीबी मशीन से कार्य खत्म कर लिया गया तो उसमें सवार गाड़ागुशैनी सड़क मार्ग से होते हुए खौली की तरफ आ रहे थे। जैसे ही मशीन छाछ गलू कैंची मोड़ पहुंची तो खराब मौसम और धुंध ऊंचाई से गिर कर उसी सड़क मार्ग के निचले हिस्से में गिर गई।हादसे में लोक निर्माण विभाग के छतरी उपमंडल में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर 27 वर्षीय देवेन्द्र कुमार पुत्र डोला राम निवासी ग्राम पंचायत खौली की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि जेसीबी ऑपरेटर किशन चंद पुत्र शंकरदास निवासी गांव चलौणी डाकघर नांडी तहसील चच्योट घायल हो गया है। ऑपरेटर को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया है।बताया जा रहा है कि जेसीबी नंबर एचपी 65बी 5003 अवरुद्ध मार्ग को बहाल करने बाद वापस लौट रही थी और छाछ गलू के समीप कैंची मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्ट के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।