हिमाचल भवन की कुर्की और 18 होटल बंद करने के फैसले पर छिड़ा सियासी संग्राम, जेपी नड्डा और विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग

हिमाचल भवन की कुर्की और 18 होटल बंद करने के फैसले पर छिड़ा सियासी संग्राम, जेपी नड्डा और विक्रमादित्य के बीच जुबानी जंग

हिमाचल प्रदेश में एचपीटीडीसी के 18 होटलों को बंद करने और दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के प्रदेश हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस और भाजपा में वाकयुद्ध तेज हो गया है। भाजपा ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया है जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसके लिए पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
एचपीटीडीसी के 18 होटलों को बंद करने और दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क करने के प्रदेश हाई कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस और भाजपा में वाकयुद्ध तेज हो गया है।

बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इसके लिए प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया था।

वहीं, वीरवार को प्रदेश सरकार के मंत्रियों अनिरुद्ध सिंह, यादविंद्र गोमा, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए इसके लिए पूर्व भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा ने दूसरे दिन भी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

जेपी नड्डा का हिमाचल सरकार पर निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर निशना साधा। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार, घोटाला और कुव्यवस्था की प्रतीक बन गई है। कांग्रेस सरकार के घोटाले और काले कारनामे इस हद तक निचले स्तर पर पहुंच गए हैं कि हिमाचल प्रदेश की धरोहरों की भी कुर्की की नौबत आ गई है

अनुराग ठाकुर ने साधा हिमाचल सरकार पर निशाना

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार की हालत ऐसी हो चुकी है, कि उन्हें यह तक पता नहीं है कि वह क्या निर्णय ले रहे हैं। कभी पेट्रोल व डीजल के टैक्स, पानी के सेस और अब पर्यटन निगम के होटलों की कुर्की की बातें आए दिन देशभर में चर्चा का विषय बन रही हैं।

हिमाचल सरकार के यह निर्णय पूरे देश में प्रदेश की फजीहत करवा रहे हैं। अब स्थिति पानी सिर से ऊपर होने वाली हो चुकी है। अनुराग ठाकुर ने जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार को मंथन करना चाहिए कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्या वादे किए थे और अब सरकार बनने के बाद क्या निर्णय लिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार शुरू से ही हिमाचल के विकास को प्राथमिकता देती आई है।

बीजेपी अध्यक्ष के आरोपों पर क्या बोले विक्रमादित्य

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने नड्डा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जो आरोप लगा रहे हैं, उसके सुबूत जनता के समक्ष रखें।

उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री न किसी मंत्री पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा है। बिना तथ्यों के ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। एचपीटीडीसी के होटलों को बंद करने के हाई कोर्ट के आदेश पर विक्रमादित्य ने कहा कि इस संबंध में कानूनी राय ली जाएगी। निश्चित तौर पर सरकार इस मामले को चुनौती देगी।
होटलों में केवल ऑक्यूपेंसी यानी पर्यटकों के ठहरने की दर ही कमाई का एकमात्र जरिया नहीं है। शादी समारोह, पार्टी व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से भी निगम को कमाई होती है।

डॉ. राजीव बिंदल के आरोपों पर कहा कि वह वरिष्ठ एवं अच्छे पढ़े-लिखे हैं और तथ्यों को समझते हैं। ऐसे में उनसे ऐसी बयानों की अपेक्षा नहीं की जा सकती। 

पूर्व सरकार ने किसे देने थे होटल, होगी जांच: नरेश

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय पर्यटन निगम के होटलों को बेचने या लीज पर देने की साजिश रची गई थी। विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया था। मंत्रिमंडल के सहयोगियों को इसकी जानकारी तक नहीं थी।
तत्कालीन सरकार ने किसे होटल देने के लिए साजिश रची इसकी सरकार जांच कराएगी। कांग्रेस के विरोध के बाद पूर्व सरकार को यह फैसला वापस लेना पड़ा था।

निगम के होटलों को घाटे से कैसे बाहर निकाला जाए इसके लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी की तैनाती की है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद सरकार कार्रवाई करेगी। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने