पहली बार 24 घंटे में 1027 लोग कोरोना से ठीक हुए, 11 की मौत

पहली बार 24 घंटे में 1027 लोग कोरोना से ठीक हुए, 11 की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के शिमला व मंडी जिलों में 3-3, सोलन में 2 और कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। शिमला जिले में 28 वर्षीय युवती के साथ-साथ 71 व 75 वर्षीय बुजुर्गों की भी मौत हुई है।

मंडी जिले में 62, 70 व 95 वर्षीय वृद्ध ने इस संक्रमण से दम तोड़ा है। वहीं, सोलन जिले में 73 व 52 वर्षीय मरीज की, कांगड़ा जिले में 64 वर्षीय, हमीरपुर जिले में 78 और बिलासपुर जिले में 83 वर्षीय बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हुई है। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 667 पहुंच गया है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 633 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। लेकिन साथ ही राहत की बात यह रही कि 24 घंटे के दौरान राज्य में इस संक्रमण से 1027 मरीज स्वस्थ हुए हैं। शिमला जिले में बुधवार को 175 नए मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

मंडी जिले में 80, कांगड़ा में 78, सोलन में 59, कुल्लू में 47, बिलासपुर में 43, किन्नौर में 41, चंबा में 38, हमीरपुर में 34, सिरमौर में 19, ऊना में 13 और लाहौल-स्पीति जिले में 6 मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 41860 मरीज हो चुके हैं। इनमें से 33336 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और बुधवार को 1027 मरीज ठीक हुए हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस के 7813 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज कोरोना का रिकवरी रेट 79.63 प्रतिशत रहा है।

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने