डीडीयू अस्पताल में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजन अब अपने मरीज की परेशानी को लेकर खुद भी डॉक्टर या स्टाफ से बात से कर सकेंगे। डीडीयू प्रशासन ने तीमारदारों की सुविधा के लिए ड्यूटी में रूम में एक मोबाइल सुविधा दी है। इस पर कोई भी परिजन जब चाहे अपने मरीज के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।
इसके अलावा मरीज को अगर कोई समस्या भी होगी तो परिजन इसी नंबर पर कॉल या मैसेज करके मरीज के बारे में डॉक्टरों को बता सकते हैं। हालांकि इससे पहले यहां पर केवल मरीज के मोबाइल पर परिजन बात कर सकते थे। इससे मरीज से तो उनकी बात हो जाती थी, मगर जो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से कोई संपर्क नहीं रहता था। इस नंबर के जारी होने के बाद तीमारदार मरीज के साथ-साथ डॉक्टर या नर्स से भी बात सकेंगे।
प्रशासन ने तीमारदारों की सुविधा के लिए 80910-35006 नंबर जारी किया है।
यह नंबर डॉक्टर डयूटी रूम में लगाया गया है, यहां पर आदेश दिए गए हैं कि डयूटी पर तैनात डॉक्टर या नर्स इस पर आने वालने वाली कॉल के अटैंड करेंगे। अगर तीमारदार अपने मरीज की कोई भी परेशानी के बारे में बताते हैं तो तुरंत उस पर कार्रवाई की जाएगी और मरीज को जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर तीमारदार फोन न करना चाहें तो वे वाट्स मैसेज भी कर सकेंगे। इसमें सिर्फ पेशेंट का नाम और बेड नंबर लिखना होगा। इसके बाद डयूटी में तैनात डॉक्टर संबंधित मरीज से खुद संपर्क करेंगे।
ऐसे फायदा
डीडीयू अस्पताल में 90 ज्यादा पेशेंट एक समय में एडमिट रहते हैं। हालांकि डॉक्टर समय-समय पर राउंड लगाते हैं। मगर कब किस मरीज की तबीयत खराब हो जाए, इसका कई बार पता नहीं चलता। ऐसे में अगर किसी मरीज की तबीयत खराब हो जाती है और उसके परिजन उससे संपर्क न कर पा रहे हैं तो वे ड्यूटी रूम में तैनात डॉक्टर को इस बारे में सूचित कर सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर तुरंत मरीज को अटेंड कर पाएंगे।
प्रशासन की रहेगी मॉनिटरिंग
जहां एक ओर ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों को यह फोन अटेंड करना जरूरी किया गया है वहीं डीडीयू के प्रशासनिक अधिकारी भी रोजाना यह देखेंगे कि इस नंबर पर कितने फोन आए और परिजनों ने जो समस्या बताई थी उसका समाधान हुआ या नहीं। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इसकी जिम्मेवारी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर या नर्स की होगी और उनको इसके लिए जवाब भी देना होगा।
कारोबारियों और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत
शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सभी लोग मास्क पहनें। पुलिस इस बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही है। उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। वीरवार को पुलिस ने संजौली और ढली में लोगों को मास्क पहने की हिदायतें दी। एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर और एसएचओ ढली थाना राजुकमार संजौली और ढली में दुकानदारों को हिदायतें देते नजर आए।
जिले में कोरोना से चार मरीजों की मौत, 133 और संक्रमित
जिले में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में आईजीएमसी में रामपुर के दत्त नगर के रहने वाले 67 साल के बुुजुर्ग, ठियोग के मतियाना की रहने वाली 83 साल की महिला, कोटखाई के रहने वाले 50 साल के पुरुष, धोबी घाट की 48 वर्षीय महिला शामिल हैं।
वहीं जिले में वीरवार को कोरोना के 133 मरीज आए हैं। इसमे शिमला शहर के 26 मरीज हैं। नए मरीजों में जुब्बल कोटखाई से 22, कुमारसैन 21, रामपुर 19, मतियाना 14, टिक्कर 9, सुन्नी 8, नेरवा और ननखड़ी 6-6, संजौली, छोटा शिमला, खलीनी, कसुम्पटी से 3-3, जबकि न्यू शिमला, मिलिट्री अस्पताल, आईजीएमसी से 2-2, वहीं आनंदपुर, बालूगंज, विकासनगर, धामी, बाईचड़ी, जुन्गा, मेहली, भराड़ी, मशोबरा और मंडी से एक-एक मरीज आया है। सीएमओ शिमला डॉ सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
टेस्ट के लिए 8091039407 और 8091043307 पर करें वॉट्सएपः डीडीयू अस्पताल में हाल ही में दो वाट्स एप नंबर शुरू किए हैं। जो भी व्यक्ति कोविड सिम्टोमेटिक अर्थात जिन्हें खांसी, जुखाम, बुखार या सास लेने में दिक्कत हो वे जांच के लिए 8091039407 और 8091043307 मोबाइल नंबरों पर मैसेज के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इनमें अपना नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड सहित पूर्ण पता लिखना जरूरी है।
^डॉक्टर ड्यूटी रूम में मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए एक मोबाइल रख दिया गया है। जिसका नंबर 80910-35006 है। इस नंबर अब तीमारदार भी फोन करके अपने मरीज की समस्या के बारे में बता सकेंगे। वहीं मरीज भी इस पर संपर्क कर सकते हैं। डयूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्स को आदेश दिए गए हैं कि वे इस फोन पर आई शिकायत का तुरंत समाधान करे। मैं खुद भी रोजाना इसका स्टेटस पता करूंगा। इससे तीमारदारों और मरीजों को काफी फायदा होगा। -डॉ. रमेश चौहान, एमएस डीडीयू शिमला