यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

हिमाचल में AAP की जनसभा से कांग्रेस-BJP में हलचल:रिवायती दलों के नेता हुए हमलावर; 23 को शाहपुर के चंबी में जनसभा करेंगे केजरीवाल

Also Read

हिमाचल में AAP की जनसभा से कांग्रेस-BJP में हलचल:रिवायती दलों के नेता हुए हमलावर; 23 को शाहपुर के चंबी में जनसभा करेंगे केजरीवाल

हिमाचल में AAP की जनसभा से कांग्रेस-BJP में हलचल:रिवायती दलों के नेता हुए हमलावर; 23 को शाहपुर के चंबी में जनसभा करेंगे केजरीवाल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रस्तावित जनसभा से पहले पहाड़ों पर माहौल गरमाने लगा है। सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस-भाजपा के कौन-कौन से बड़े नेता AAP का दामन थामेंगे? जनसभा में कितनी भीड़ जुट पाएगी? इससे कांग्रेस-भाजपा की बेचैनी बढ़ती जा रही है।

रोचक बात यह है कि जिस आम आदमी पार्टी की प्रदेश में अब तक कार्यकारिणी भी नहीं है, उस पार्टी से कांग्रेस भाजपा इतना क्यों घबरा रही है। दोनों बड़े दलों के खासकर BJP के नेता तो निरंतर AAP पर ऐसे हमले कर रहे हैं, जैसे उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी से ही है।

कांगड़ा में केजरीवाल भरेंगे हुंकार

हिमाचल की सत्ता की चाबी किस दल को सौंपनी है। यह तय करने वाले सबसे बड़े कांगड़ा जिला में AAP पार्टी 23 अप्रैल को हुंकार भरने जा रही है। केजरीवाल की जनसभा को यादगार बनाने के लिए AAP के हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन, प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक और संगठन मंत्री सतेंद्र तोंगर कांगड़ा जिला में डटे हुए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर जनसभा में भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति बना रहे हैं।

इन तीन जिलों पर AAP का फोकस

AAP के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंबी में 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिला के लोग शामिल होंगे। पार्टी का इन तीन ही जिलों पर ज्यादा फोकस है। अन्य जिलों से सक्रिय कार्यकर्ता ही रैली में आएंगे। इन दिनों जनसभा के लिए भीड़ जुटाने को लेकर प्लान पर रणनीति बनाई जा रही है।

मंडी से 5 लोग अधिक लोग जुटाने का लक्ष्य

गौरव शर्मा ने दावा किया है कि मंडी के रोड शो में जितनी संख्या में लोग शामिल हुए थे। उससे 5 गुणा ज्यादा लोग कांगड़ा के चंबी में जुटेंगे। रोजाना दर्जनों लोग AAP पार्टी से जुड़ रहे हैं और कांग्रेस-भाजपा से दुखी होकर तीसरा विकल्प चाह रहे हैं।

कांगड़ा के इन नेताओं के नाम चर्चा में

कौन-सा नेता AAP में जुड़ता है और कौन-सी चर्चाएं झूठी साबित होती हैं, यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन अभी तक पूर्व कांग्रेस नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया और नूरपूर से भाजपा नेता रणवीर निक्का अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। इन दोनों नेताओं का नाम सियासी गलियारों में खूब चर्चा में है।

BREAKING NEWSCLICK HERE
STATE WISE GK BOOKSCLICK HERE
FOLLOW US ON GOOGLE NEWSCLICK HERE
DOWNLOAD OUR APPCLICK HERE
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK HERE
JOIN OUR TELEGRAM GROUPCLICK HERE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area