Also Read
हिमाचल के 'हारमनी ऑफ द पाइन्स' ने रचा इतिहास:बैंड ने 'हुनरबाज' में ग्रैंड फिनाले तक मचाया धमाल, टॉप-4 में बनाई जगह, लिम्का बुक में दर्ज हो सकता नाम
हिमाचल पुलिस बैंड ने वो कमाल कर दिखाया है जिसकी "खाकी' से उम्मीद नहीं की जा सकती। निजी चैनल के हुनरबाज टेलेंट शो में हारमनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा ने देश के बेहतरीन-4 में जगह बनाकर इतिहास रच डाला है। वोट के आधार हुनरबाज देश की शान-2022 की ट्रॉफी बेशक आकाश सिंह ने अपने नाम की है, लेकिन पुलिस बैंड ने सबके दिल में अपनी जगह बनाई है।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है पुलिस बैंड का नाम
हिमाचल पुलिस ने पूरे देशभर में "खाकी' का मान बढ़ाया है। देश में आज तक किसी भी राज्य का पुलिस बैंड ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है। इसलिए हिमाचल पुलिस बैंड का नाम "गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड' और "लिमका बुक" में दर्ज हो सकता है। पुलिस बैंड इसकी औपचारिकताओं की तैयारियों में जुट गया है।
लाठी चलाने वाली पुलिस ने रॉकस्टार, सिंगर और डांसर किया साबित
मंच पर लाठी चलाने वाली खाकी ने एक साथ कई हुनर दिखाए हैं। पुलिस बैंड ने अपने आपको को रॉकस्टार, सिंगर और डांसर भी साबित किया है। वर्दीधारी जवानों से विभिन्न बाध्य यंत्रों की ऐसी जुगलबंदी सच में सबके रोंगटे कर देने वाली रही है, क्योंकि ऐसे की उम्मीद किसी प्रोफेशनल से ही की जा सकती है। इसी के बूते मेगा-ऑडिशन से लेकर ग्रैंड-फिनाले तक पुलिस बैंड की प्रस्तुति को ज्यादातर राउंड में जज ने स्टेंडिंग ओवेशन देकर प्रतिभागियों का मान बढ़ाया है।
हिमाचल पुलिस बैंड में यह जवान
पुलिस बैंड में सिरमौर के राजगढ़ करगाणु के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, ASI ठाकुर दास, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल कमल कुमार, कॉन्स्टेबल कशिश शांडिल, लेडी कॉन्स्टेबल दीपिका ठाकुर, कॉन्स्टेबल दलीप कुमार, कॉन्स्टेबल आशीष कुमार, लेडी कॉन्स्टेबल कृतिका तनवर, कॉन्स्टेबल मनमोहन शर्मा, कॉन्स्टेबल हितेष भारद्वाज, कॉन्स्टेबल मनजीत सिंह, कॉन्स्टेबल कार्तिक शर्मा और कॉन्स्टेबल प्रशांत शामिल है।
देश का पहला पुलिस मान्यता प्राप्त आरर्केस्ट्रा
वर्ष 1996 में शुरू हुए हिमाचल पुलिस के इस आरर्केस्ट्रा बैंड के पास कभी अपने वाद्ययंत्र नहीं होते थे। आज यह बैंड देशभर में खाकी का मान बढ़ा रहा है। हिमाचल पुलिस का आरर्केस्ट्रा देश का पहला ऐसा बैंड बन गया है, जिसे सरकार ने भी मान्यता दे दी है। यह बैंड पहले भी कई बड़े-बड़े मचों पर प्रस्तुति देता रहा है, लेकिन इस मर्तबा बैंड ने निजी चैनल के शो में हिस्सा लेकर ऊंची छलांग लगाई है।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |