Also Read
हाईटेक हुई हिमाचल पुलिस: सीएम जयराम ने शिमला से 29 वाहनों को दिखाई हरी झंडी, सुरक्षा उपकरण भी लांच
सीएम ने पुलिस को सौंपी 29 गाडिय़ां, पुलिस सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ खर्च
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजीपी बोले, लेजर स्पीड मीटर कैमरा के माध्यम से यातायात प्रबंधन बनेगा बेहतर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को ओक ओवर से राज्य पुलिस विभाग के 29 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने पुलिस विभाग के 40 लेजर स्पीड मीटर कैमरा, 124 बॉडी वॉर्न कैमरा व 129 लाइट बैटन भी लांच किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा, बॉडी वॉर्न कैमरा और लाइट बैटन सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद पर 2.37 करोड़ रुपए और वाहनों की खरीद पर 2.52 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।
राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके दृष्टिगत पुलिस विभाग को विश्व स्तरीय तकनीक से युक्त आधुनिक उपकरण और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस के जवानों ने अपनी प्रतिभा और दक्षता से देश भर में अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि लेजर स्पीड मीटर कैमरा के माध्यम से यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा बॉडी वॉर्न कैमरा के माध्यम से यातायात व्यवस्था में तैनात जवानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता लाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाइट बैटन के माध्यम से रात के समय जवानों द्वारा किए गए इशारों को समझने में चालकों को सहायता मिलेगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस विभाग को 9.50 लाख रुपए की लागत से 300 पार्का जैकेट व 500 रिफ्लेक्टिव ट्रैफिक वेस्ट भी उपलब्ध करवाई गई है। इस मौके पर एडीजीपी सीआईडी एन वेणु गोपाल और एडीजीपी लॉ एंड आर्डर अभिषेक त्रिवेदी, आईजी डीके यादव, डीआईजी प्रेम कुमार, डीआईजी सीआईडी आरूल कुमार, एआईजी पीएचक्यू साक्षी वर्मा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी शिमला मोनिका भटूंगरू, एसपी संदीप धवन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
HP JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
HP NEWS | CLICK HERE |
ALL JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |