Also Read
हिमाचल शिक्षा विभाग में भर्ती: 29 अप्रैल से पहले होगी 410 कला शिक्षकों की तैनाती, निदेशालय ने जारी किए निर्देश
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कला शिक्षकों(डीएम) के 820 और शारीरिक शिक्षकों(पीईटी) के 870 पदों को भरने के लिए सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 410 कला शिक्षकों की 29 अप्रैल से पहले नियुक्ति हो जाएगी। शनिवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को सोमवार तक बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एक जिले में पद संभालने के बाद दूसरे जिले में पद ग्रहण करने के लिए शिक्षक इस्तीफा नहीं दे सकेंगे। नियुक्ति से पहले अन्य जिले में पद ग्रहण नहीं करने की शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देनी होगी। इस मामले को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय नियुक्ति को रद्द कर देगा। प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में 820 कला और 870 शारीरिक शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। सितंबर 2021 में कला शिक्षकों के 410 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी।
निदेशालय ने 25 अप्रैल तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 29 अप्रैल तक इन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। निदेशालय ने आगामी 25 दिनों के भीतर प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। इस दौरान रिक्त रहने वाले पदों को वेटिंग पैनल से भरा जाएगा। इसके लिए सभी जिला उपनिदेशकों को परस्पर संपर्क बनाए रखने के लिए कहा गया है। उधर, कला शिक्षकों के शेष 410 पदों के लिए हमीरपुर चयन आयोग के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कला शिक्षकों के बैचवाइज पद भरने जा रहा है।
उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अनुसार कला और शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरने की घोषणा से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद कुमार सूद, अतिरिक्त प्रांत महामंत्री सुधीर गौतम व दर्शन लाल सहित प्रांत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की ओर से प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पद खाली पड़े थे और इनके अलावा भी बहुत से पद सेवानिवृत्ति और पदोन्नति की वजह से खाली हो गए थे।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
HP JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
HP NEWS | CLICK HERE |
ALL JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |