Also Read
थाची पीएचसी में दस बेड और कॉलेज में शुरू होगा कॉमर्स : जयराम
Thachi: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में दस बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जाएगी। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाची की मरम्मत के लिए 12 लाख तथा थाची महाविद्यालय में कामर्स की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। धनोट में प्राथमिक पाठशाला खोलने तथा सलवाड़-डंडैली सड़क का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये घोषणाएं थाची दौरे के दौरान की। उन्होंने पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय पलाईधार को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा बसूट में पशु औषधालय खोलने की घोषणा भी की।
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपमंडल बालीचौकी केे पिछड़े क्षेत्र थाची में उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने थाची में जनसभा में कहा कि थाची में उपतहसील कार्यालय खुलने से छह पटवार वृत्तों के 48 राजस्व गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व उन्हें विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बालीचौकी जाना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन में विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, कैंटीन, पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर और गुणात्मक शिक्षा सुविधा भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों, महाविद्यालय एवं स्कूल प्रबंधन, युवक एवं महिला मंडलों तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत थाची के प्रधान हीरा लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |