Also Read
Twitter : ट्विटर को अब एलन मस्क 3368 अरब रुपए में खरीदा
Twitter : ट्विटर की चिडिय़ा अब एलन मस्क के पिंजड़े में, 3368 अरब रुपए की हुई डील
ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। मस्क ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए की डील की हैं। सोमवार रात को जब यह खबर आई तो दक्षिणपंथी तबका बड़ा खुश है। राइट विंग के प्रति झुकाव रखने वाले यूजर्स दनादन मीम्स पोस्?ट करने लगे हैं। चूंकि मस्क ने ‘फ्री स्पीच का झंडा बुलंद करते हुए ट्विटर को खरीदा है, तो माना यही जा रहा है कि अब प्लेटफॉर्म पर सस्पेंशन के डर के बिना काफी कुछ पोस्ट कर पाएंगे। मस्क के ट्विटर टेकओवर से व्हाइट हाउस तक में हलचल है। डेमोक्रेट्स में चिंता की लहर है कि इस टेकओवर का असर 2024 राष्ट्रपति चुनाव पर देखने को मिल सकता है। बाइडेन के इनर सर्किल को डर है कि अब ट्विटर पर फेक न्यूज की बाढ़ आ जाएगी। उनको एक डर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को रीस्टोर किए जाने का भी है।
कैपिटल हिल प्रकरण के बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था। एक डेमोक्रेटिक स्ट्रैटीजिस्ट ने कहा कि अब ट्रंप ट्विटर का इस्तेमाल कर और नुकसान करेंगे, ताकि दोबारा सत्ता हासिल कर सकें, जबकि एलन मस्क ने कोई इशारा नहीं दिया है कि वह उन्हें रोकने के लिए कुछ करेंगे। मस्क ने डील फाइनल होने के बाद दो ट्वीट किए, जिनसे उनके रुख का इशारा मिलता है। पहला ट्वीट सोमवार रात 9:42 पर आया। मस्क ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे बुरे से बुरे आलोचक भी ट्विटर पर रहें, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है। एक और विस्तृत ट्वीट तड़के 1:13 पर आया। मस्क ने इसमें कहा कि फ्री स्पीच किसी भी डिमोक्रेसी का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है, जहां मानवता के भविष्य से जुड़े मसलों पर चर्चा होती है। मैं ट्विटर को और बेहतर बनाना चाहता हूं। इसके लिए नए फीचर्स लाएंगे, भरोसा बढ़ाने को एग्लोरिद्म को ओपन सोर्स करेंगे, स्पैम बॉट्स को हराएंगे और सभी इनसानों को ऑथेंटिकेट करेंगे।
बाइडेन चिंतित
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट््विटर को लेकर काफी चिंतित हैं। यह जानकारी व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव साकी ने कहा कि मैं इस विशिष्ट लेन-देन पर टिप्पणी नहीं करने जा रही हूं। मैं आपको बता सकती हूं किट्विटर का मालिक चाहे कोई भी हो, राष्ट्रपति लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्ति के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि श्री बाइडेन एकाधिकारी व्यापार विरोधी सुधारों के प्रबल समर्थक रहे हैं, जिन्हें बड़े मीडिया प्लेटफार्मों से अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता होगी।
पराग को हटाया, तो देने होंगे 321 करोड़
न्यूयार्क। एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पराग ने ट्विटर के बिकने के बाद कर्मचारियों से कहा है कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का फ्यूचर अंधकार में है। किसी को नहीं मालूम कि कंपनी अब किस दिशा में जाने वाली है। पराग ने नवंबर, 2021 में ट्विटर सीईओ की कमान संभाली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 12 महीने से पहले पराग को पद से हटाया गया, तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। अभी पराग को कंपनी में सीईओ पद पर आए हुए पांच महीने ही हुए हैं। नवंबर में जैक डॉर्सी के इस्तीफे के बाद उन्हें सीईओ बनाया गया है।
BREAKING NEWS | CLICK HERE |
HP JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
HP NEWS | CLICK HERE |
ALL JOB NOTIFICATIONS | CLICK HERE |
STATE WISE GK BOOKS | CLICK HERE |
FOLLOW US ON GOOGLE NEWS | CLICK HERE |
DOWNLOAD OUR APP | CLICK HERE |
JOIN OUR WHATSAPP GROUP | CLICK HERE |
JOIN OUR TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |