अक्षय कुमार का शादीशुदा लाइफ पर खुलासा, कहा- पहली रात को ही समझ गया मैं ट्विंकल से नहीं जीत पांऊगा

अक्षय कुमार का शादीशुदा लाइफ पर खुलासा, कहा- पहली रात को ही समझ गया मैं ट्विंकल से नहीं जीत पांऊगा

अक्षय कुमार का शादीशुदा लाइफ पर खुलासा, कहा- पहली रात को ही समझ गया मैं ट्विंकल से नहीं जीत पांऊगा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की जोड़ी इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। साल 2001 में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले अक्षय और ट्विंकल अपनी शादी के 20 साल बाद भी एक दूसरे के साथ एक खास बांड शेयर करते हैं। वैसे तो कई बार मीडिया में इन दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें आई लेकिन इसके बावजूद दोनों में से किसी ने एक दूसरे का साथ नही छोड़ा और हर मुश्किलों का सामना किया। ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त एक्टरों में से हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपने परिवार के लिए समय निकाल ही लेते हैं।

ट्विंकल खन्ना को लेकर अक्षय ने कही बड़ी बात :-

खिलाड़ी कुमार को अक्सर अपनी पत्नी ट्विंकल और दोनों बच्चों के साथ वेकेशन मनाते हुए देखा गया है। वह हमेशा अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा करते रहते हैं। वही जब बीते दिनों अक्षय कुमार सोनी चैनल के चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने एक फ़िल्म के प्रमोशन के लिए गए थे, तो वहां अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने उनसे उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा ही मजेदार सवाल पूछा था। अर्चना ने अक्षय से सवाल किया था कि क्या वह अपने असल जिंदगी में अपनी लाइफ किंग साइज जीते हैं?

तो इसके जवाब में अक्षय ने कहा था, ‘नहीं मैं बिल्कुल भी ऐसी जिंदगी नहीं जीता हूं। इतना ही नही जब आगे अर्चना ने अक्षय से पूछा कि आपके और ट्विंकल के बीच जब झगड़ा होता है तो कौन जीतता है? तो इसके जवाब में अक्षय इशारा करते हुए ट्विंकल का नाम लेते हैं। उन्होंने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, ‘शादी की पहली रात को ही मैं इस बात को जान गया था कि मैं ट्विंकल से लड़ाई में कभी नहीं जीत पांऊगा।’

शादी से पहले कई हसीनाओं को कर चुके हैं डेट :-

वैसे आपकी जानकारी के लिए बतादें कि ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ (Akshay Kumar affairs) चुका है फिर चाहे वो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हो या फिर रवीना टंडन (Raveena Tandon)। हालांकि शादी के बाद अक्षय ने खुद को संभाल लिया और आज वह एक फैमिलीमैन के रूप में लोगों के सामने हैं। मालूम हो कि अक्षय और ट्विंकल दो बच्चों के माता-पिता हैं जिनका नाम आरव और नितारा है।

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने