Daily Current Affairs 20 May 2022
Daily Current Affairs 20 May 2022 | National Current Affairs 20 May | International Current Affairs 20 May 2022
Daily Current Affairs 20 May 2022 | National Current Affairs 20 May | International Current Affairs 20 May 2022
Q.11. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' कब मनाया गया है ?
When has 'International Museum Day' been celebrated recently?
a. 17 मई
b. 18 मई
c. 16 अप्रैल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.12. हाल ही में नवीन श्रीवास्तव किस देश में भारत के राजदूत बने हैं ?
Recently Naveen Srivastava has become the Ambassador of India to which country?
a. मिस्र
b. यूक्रेन
c. नेपाल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.13. हाल ही में गोपाल विट्ठल को किस कंपनी का MD&CEO नियुक्त किया गया है ?
Recently Gopal Vithal has been appointed as MD & CEO of which company?
a. Zomato
b. एयरटेल
c. Paytm
d. इनमें से कोई नहीं
Q.14. हाल ही में कौन अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के लिए चुने गये हैं ?
Recently who has been elected to the National Academy of Sciences of America
a. रामबाबू प्रसाद
b. संजीव बजाज
C. डॉ कमल बावा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.15. हाल ही में L&T के MD&CEO के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं ?
Who has been appointed as the MD & CEO of L&T recently?
a. तरुण कपूर
b. SN सुब्रहमन्यम
c. नरेश कुमार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.16. हाल ही में कौनसा देश XV विश्व वानिकी कांग्रेस की मेजबानी करेगा?
Which country will host the XV World Forestry Congress recently?
a. दक्षिण कोरिया
b. चीन
c. थाईलैंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.17. हाल ही में किसे सर्वोच्च 'ब्रिटिश मानद पुरस्कार' मिला है ?
Who has recently received the highest 'British Honorary Award'?
a. अमर मित्रा
b. एम्बर ब्रेकन
C. अजय पिरामल
d. इनमें से कोई नहीं
Q.18. हाल ही में किस पर्वतारोही ने 16वीं बार माउंट एवरेस्ट फतह किया है?
Which mountaineer has climbed Mount Everest for the 16th time recently?
a. अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा
b. केंटन कूल
c. ओन्स जेबुर
d. इनमें से कोई नहीं
Q.19. हाल ही में कौनसा देश जर्मनी को पछाड़ कर चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बना है ?
Which country has recently overtaken Germany to become the fourth largest vehicle market?
a. भारत
b. इंडोनेशिया
c. थाईलैंड
d. इनमें से कोई नहीं
Q.20. हाल ही में कहाँ 'सुपोषित माँ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हुयी है ?
Where has the second phase of 'Suposhit Maa Abhiyan' started recently?
a. जयपुर
b. कोटा
c. जैसलमेर
d. इनमें से कोई नहीं
Q21. हाल ही में किसने राष्ट्रीय आपातकालीन जीवन समर्थन पाठ्यक्रम की शुरुआत की है ?
Recently who has started the National Emergency Life Support Course?
a.नरेंद्र मोदी
b.अमित शाह
c. डॉ भारती प्रवीण पवार
d. इनमें से कोई नहीं
Q.22. हाल ही में किसने वंगारी मथाई फ़ॉरेस्ट चैंपियन अवार्ड 2022 जीता है ?
Who has recently won the Wangari Mathai Forest Champion Award 2022?
a. फ्रैंक विल्जेक
b. सेसिल नदजेबेट
c. कैंपबेल विल्सन
d. इनमें से कोई नहीं
Q.23. हाल ही में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 किसने जीती है ?
Who has recently won the 12th Hockey India Senior Women's National Championship 2022?
a. झारखंड
b. कर्नाटक
c. ओडिशा
d. इनमें से कोई नहीं
Q.24. हाल ही में BSE ने किसे अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है ?
Who has been appointed as the chairman by BSE recently?
a. अरुणा सिंह
b. एस एस मुंद्रा
c.विवेक रूसिया
d. इनमें से कोई नहीं
Q.25. हाल ही में 75वां कांस फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
Where has the 75th Cannes Film Festival started recently?
a. नॉर्वे
b. स्वीडन
c. फ्रांस
d. इनमें से कोई नहीं
प्रश्न26. राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को भारत के _____ बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था।
(ए) 51 वें
(बी) 52 वें
(सी) 53 वें
(डी) 54 वें
उत्तर (बी)
राजस्थान के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को भारत के 52वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है। जिसमें रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य भी शामिल है।
प्रश्न27. निम्नलिखित में से किसने इतालवी ओपन का 79वां संस्करण जीता है?
(ए) नोवाक जोकोविच
(बी) स्टेफानोस त्सित्सिपास
(सी) डेनियल मेदवेदेव
(डी) डोमिनिक थिएम
उत्तर (ए)
दुनिया के नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर रोम में इटालियन ओपन (इंटरनेशनल बीएनएल डी इटालिया) का 79वां संस्करण जीता।
प्रश्न28. 2021 समर डिफ्लिम्पिक्स यानी कैक्सियस 2021 के 24वें संस्करण में भारत ने कितने पदक जीते?
(ए) 22
(बी) 17
(सी) 13
(डी) 25
उत्तर (बी)
भारत ने 2021 समर डिफ्लिम्पिक्स यानी कैक्सियस 2021 के 24वें संस्करण में 17 पदक जीते हैं।
प्रश्न29. सोमालिया के विधायकों ने देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में पूर्व नेता _________ को चुना है।
(ए) मोहम्मद उस्मान जवारी
(बी) मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद
(सी) हसन शेख मोहम्मद
(डी) संग्रहालय हसन शेख सैयद अब्दुले
उत्तर (सी)
सोमाली विधायकों ने पूर्व नेता हसन शेख मोहम्मद को देश का अगला राष्ट्रपति चुना है।
प्रश्न30. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (IMD) हर साल _______ को मनाया जाता है।
(ए) 14 मई
(बी) 15 मई
(सी) 16 मई
(डी) 18 मई
उत्तर (डी)
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (IMD) हर साल 18 मई को मनाया जाता है। यह दिन किसी भी संस्कृति में संग्रहालयों के महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।