Driving License का झंझट हुआ खतम, बिना DL के कही भी घूम सकते हो नहीं पकड़ेगी ट्रैफिक पुलिस, जानिए पूरी खबर

Driving License का झंझट हुआ खतम, बिना DL के कही भी घूम सकते हो नहीं पकड़ेगी ट्रैफिक पुलिस, जानिए पूरी खबर

Driving License का झंझट हुआ खतम, बिना DL के कही भी घूम सकते हो नहीं पकड़ेगी ट्रैफिक पुलिस, जानिए पूरी खबर

अगर आप अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं और इस चक्कर में अब तक हजारों का चालान कटवा चुके हैं तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल अब आप अगर अपने घर में ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाते हैं और इस दौरान वाहन चलाते समय आप की चेकिंग हो जाती है तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेंगे. दरअसल अब एक ऐसा ऑप्शन आपके पास है जिसकी बदौलत बिना ड्राइविंग लाइसेंस की फिजिकल कॉपी साथ रखे हुए भी आप ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं. आपके पास बस आपका स्मार्टफोन होना चाहिए और इसके बाद आपको किसी भी चीज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

दरअसल जैसे जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कुछ जटिल समस्याओं के समाधान भी निकलने लगे हैं. तकनीक का इस्तेमाल करने वाले लोग अब आसानी से इन समस्याओं से बच सकते हैं. इन समस्याओं में एक यह भी शामिल है कि आप घर पर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाते हैं लेकिन तकनीक ने इस दिक्कत को भी अब भूल कर दिया है.

Digilocker ऐप है समाधान- Digilocker आपके बारे में शायद आप में से कुछ लोग जानते होंगे. यह ऐप आपको अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करके सुरक्षित रखने की सहूलियत देता है. यह एक सरकारी मान्यता प्राप्त है ऐप है जिस पर अब आप सरकारी डाक्यूमेंट्स को भी सुरक्षित रख सकते हैं जिनमें आप के आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और आपके वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज भी शामिल है जिसे आमतौर पर आपको पुलिस चेकिंग के दौरान दिखाना पड़ता था. हालांकि अब आपको बस अपने स्मार्टफोन में डिजी लॉकर ऐप ओपन करके इन दस्तावेजों को दिखाना है और आपका चालान नहीं कटेगा. अगर आप अभी तक इस तारीख को नहीं जानते थे तो अब आपके पास इस समस्या का बेहतरीन समाधान है क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन लेकर चलते हैं.

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने