भारत की 5 बेस्ट यूनिवर्सिटीज जहां देश के साथ विदेश से पढ़ने आते हैं लोग, पूरे विश्व में है प्रसिद्ध

भारत की 5 बेस्ट यूनिवर्सिटीज जहां देश के साथ विदेश से पढ़ने आते हैं लोग, पूरे विश्व में है प्रसिद्ध

भारत की 5 बेस्ट यूनिवर्सिटीज जहां देश के साथ विदेश से पढ़ने आते हैं लोग, पूरे विश्व में है प्रसिद्ध

भारतीय शिक्षा प्रणाली Indian education system की शुरुआत आजादी से पहले हुई थी। आज भी भारत में शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता है। एक ऐसा भी समय था जब भारत शिक्षा का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। नालंदा, तक्षशिला और विक्रमशिला के खंडहर आज भी भारत का इतिहास शिक्षा के मामले में क्या था यह बताते है। हालांकि आज भी यहां कई ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जो काफी बड़ी और पुरानी हैं। जहां केवल देश के ही नहीं बल्कि विदेशी स्टूडेंट्स भी पढ़ने आते हैं। – Some of the biggest and oldest famous universities of India.

भारत आज भी शिक्षा के मामले में किसी से कम नहीं है। भारत में स्थित कुछ यूनिवर्सिटीज विश्व भर में अपनी शिक्षण पद्धति और अन्य गतिविधियों के लिए जानी जाती है। आज हम आपको भारत के कुछ पुराने और बड़े यूनिवर्सिटीज के बारे में बताएंगे। – Some of the biggest and oldest famous universities of India.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University)

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जो दिल्ली में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी में कई डिपार्मेंट्स हैं और यहां लगभग 8 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं। यहां केवल देश के ही नहीं विदेशों से भी छात्र पढ़ने आते हैं। हालांकि यहां पढ़ाई की फीस भी काफी कम है। देश के कई बड़े नेताओं जैसे- निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर आदि यहां से डिग्री ले चुके है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University)

दिल्ली यूनिवर्सिटी टेक्निकल शिक्षा को लेकर काफी फेमस है। यह भारत की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है, जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी। यहां खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स अलग-अलग स्ट्रीम में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री, जियोलॉजी, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी और जूलॉजी की पढाई होती है। यहां भारत के अलावा कई विदेशी बच्चे भी पढ़ते हैं।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)

मदन मोहन मालवीय ने सन् 1916 में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का स्थापना करवाए थे। वाराणसी में स्थित यह यूनिवर्सिटी बी.एच.यू. के नाम से प्रसिद्ध है। यह एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी माना जाता है। इसमें लगभग 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। विश्व के विभिन्न देशों से बच्चे यहां शिक्षा लेने आते हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (Indian Institute of Science)

बैंगलोर में स्थित भारत की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस’ टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग रिसर्च के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। यह यूनिवर्सिटी लगभग 400 एकड़ में फैली हुई है और इस यूनिवर्सिटी में लगभग 40 डिपार्टमेंट्स हैं। यहां की बेहतरीन रिसर्च की पढ़ाई विश्वभर के बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता (University of Kolkata)

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता भारत की बड़ी और पुरानी यूनिवर्सिटी में से एक है, जिसकी स्थापना 1857 में की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में भारत का सबसे बड़ा नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर है। इसी के वजह से यह देश तथा विदेशो में काफी लोकप्रिय है। आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मानी जाती है।-Some of the biggest and oldest famous universities of India.

Admin

designer, I can give you a Blogger website by designing a professional website and if you want to see what website I design, click on this link. click here website demo

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने