Also Read
Himachal Elections: भाजपा की लिस्ट में ये हैं वो 18 नए चेहरे, जिन्हें मिला टिकट
Himachal Assembly Elections: भाजपा ने मंडी के द्रंग से जवाहर ठाकुर का टिकट काट दिया है. वहां से पूर्ण चंद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, करसोग से हीरा लाल का टिकट काटा गया है. उनकी जगह दीप चंद को टिकट गया है. कुल्लू से
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट में जहां 11 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं, 18 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, भाजपा ने 2 मंत्रियों की सीट बदली है. हालांकि, कुल 62 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है. फिलहाल, छह सीटों भाजपा ने कुल्लू, रामपुर, बड़सर, हरोली, देहरा और ज्वालाजी सीट से टिकट का ऐलान नहीं किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची में 18 नए चेहरे शामिल किए हैं, इनमें कुछ चेहरे ऐसे हैं, जो पिछली बार कांग्रेस की सूची में थे. लेकिन इस बार भाजपा की सूची में हैं, इसलिए इन्हें भी नया ही माना जा रहा है. पार्टी ने किन्नौर से सूरत नेगी, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, शिमला शहरी से संजय सूद, ठियोग से अजय श्याम, बिलासपुर से त्रिलोक जम्वाल, सुजानपुर से सेवानिवृत्त कैप्टन रंजीत सिंह, भोंरंज से डॉक्टर अनिल धीमान, धर्मपुर से रजत ठाकुर, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, धर्मशाला से राकेश चौधरी, कांगड़ा से पवन काजल, जवाली से संजय गुलेरिया, नूरपुर से रणवीर सिंह निक्का, चंबा से इंदिरा कपूर और भरमौर से डॉक्टर जनक राज को प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस से आए दो विधायकों को भी टिकट दिया गया है, कांग्रेस से आए पवन काजल को कांगड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं, नालागढ़ में लखविंद्र राणा को भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं भी इससे पहले कांग्रेस में थे.
किसकी टिकट कटी
भाजपा ने मंडी के द्रंग से जवाहर ठाकुर का टिकट काट दिया है. वहां से पूर्ण चंद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, करसोग से हीरा लाल का टिकट काटा गया है. उनकी जगह दीप चंद को टिकट गया है. कुल्लू से आनी सीट से विधायक किशोरी लाल का टिकट कट गया है. उनकी जगह लोकेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है. धर्मशाला से विशाल नेहरिया का टिकट कट गया है. उनकी जगह राकेश चौधरी को टिकट दिया गया है. कांगड़ा के ज्वाली से अजुर्न सिंह की टिकट भी काटी गई है. उनकी जगह संजय गुलेरिया को टिकट मिला है.