यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

Himachal Election 2022: हिमाचल भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, रवि, धवाला व महेश्‍वर सहित सभी 68 टिकट फाइनल

Also Read

Himachal Election 2022: हिमाचल भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, रवि, धवाला व महेश्‍वर सहित सभी 68 टिकट फाइनल

Himachal Pradesh Assembly Election 2022 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। छह प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। देहरा से रमेश धवाला ज्‍वालामुखी से रविंद्र रवि कुल्‍लू से महेश्‍वर सिंह को पार्टी ने प्रत्‍याशी बनाया है।

 Himachal Pradesh Assembly Election 2022, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्‍ट जारी कर दी है। छह प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। देहरा से रमेश धवाला, ज्‍वालामुखी से रविंद्र रवि, कुल्‍लू से महेश्‍वर सिंह, बड़सर से माया देवी, हरोली से रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को पार्टी ने प्रत्‍याशी बनाया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक ही दौर में 12 नवंबर को मतदान होगा व 8 दिसंबर नतीजे घोषित होंगे। कांग्रेस ने 46 सीटों पर प्रत्‍याशी तय किए हैं, जबकि 22 विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी अभी चेहरे तलाश रही है। आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।

सभी 68 सीटों पर प्रत्‍याशी तय
भाजपा ने अपने बचे हुए 6 प्रत्याशियों की सूची के साथ भी 68 सीटों पर टिकट तय कर दिए हैं। भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में डैमेज कंट्रोल करते हुए धवाला और रवि दोनों को ही पार्टी में बनाए रखा है। हालांकि दोनों के चुनावी हलकों को बदल दिया है धवाला को ज्वालामुखी के बजाय देहरा से और और रवि को देहरा की बजाय ज्वालामुखी से प्रत्याशी बनाया है। वहीं पार्टी में कुल्लू से चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए महेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने यहां से सुंदर सिंह के खिलाफ महेश्‍वर को प्रत्याशी बनाया है।

महिला प्रत्‍याशियों की संख्‍या हुई छह
बड़सर से पार्टी ने माया शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही भाजपा में महिला प्रत्याशियों की संख्या 5 से बढ़कर छह हो गई है। हरोली में पार्टी ने पूर्व की तरह प्रोफेसर रामकुमार को ही कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री के सामने उतारा है। रामपुर से भाजपा प्रत्‍याशी कौल नेगी लंबे समय से फील्ड में काम कर रहे थे। इससे पहले पार्टी ने 62 प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area