यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

ओपीएस देने के लिए संसाधन जुटाए सरकार, महंगाई बढ़ाकर गरीबों का निवाला न छीना जाए

Also Read

ओपीएस देने के लिए संसाधन जुटाए सरकार, महंगाई बढ़ाकर गरीबों का निवाला न छीना जाए

ओपीएस देने के लिए संसाधन जुटाए सरकार, महंगाई बढ़ाकर गरीबों का निवाला न छीना जाए
जयराम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभाल लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप विशेष रूप में उपस्थित रहे। भाजपा पदाधिकारियों एवं भाजपा नेताओं ने उनको इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभालते ही उन्होंने सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस देने के लिए सरकार संसाधन जुटाए।

मंहगाई बढ़ाकर गरीबो का निवाला छीनना गलत है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा अगर कांग्रेस सरकार जनहित में निर्णय नहीं लेगी, तो हम पूरी ताकत के साथ निर्णय का विरोध करेंगे। प्रदेश के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस सरकार की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ऐसीअपेक्षा नहीं थी, जिस प्रकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सहजता और सरलता के बारे में चर्चा होती थी, पर जो काम उनकी सरकार ने किए वह उनके व्यवहार के विपरीत है। पूरे प्रदेश में कार्यालयों को बंद किया गए जो की प्रदेश हित में नहीं है।

कांग्रेस बंद का कड़ा सामना करेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में जयराम ठाकुर एक सशक्त नेतृत्व के रूप में कार्य कर रहे है और जिस प्रकार से वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं वह उत्तम है। अगर प्रदेश में एक अ‘छी सरकार चलनी है तो एक सशक्त प्रतिपक्ष की भूमिका अहम होती है और उसमें जयराम ठाकुर उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। जिस प्रकार से भाजपा ने पहले विधानसभा सत्र धर्मशाला में सत्ताधारी कांग्रेस का सामना किया था वह अ‘छी रणनीति थी । जिस प्रकार से कांग्रेस ने प्रदेश में बंद एक्सप्रेस चलाई है उसको लेकर भाजपा ने विधानसभा में कांग्रेस का कड़ा मुकाबला किया था। कांग्रेस पार्टी केवल हिमाचल प्रदेश में बदले की भावना से काम कर रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा अच्छा कार्य करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area