Also Read
Himachal Pradesh News: प्रदेश सरकार ने 16 अधिकारियों का किया तबादला | चार आईएएस, तीन आईपीएस और सात एचएएस अधिकारियों के तबादले, देर रात अधिसूचना जारी
16 Officers Transferred: 16 अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें 4 IAS अधिकारी, 4 IPS अधिकारी और 8 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शामिल हैं।
हिमाचल सरकार ने देर रात चार आईएएस, तीन आईपीएस और सात एचएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। देर रात अधिसूचना जारी की गई। एचएएस अधिकारी सुखदेव सिंह को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति दी गई है। डॉ. मदन कुमार को सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार की तैनाती मिली है। विवेक महाजन को एसडीएम अंब, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, डॉ. बिक्रम सिंह को संयुक्त निदेशक जनजातीय विकास होंगे। डॉ. बिक्रम सिंह संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम चंबा और मुकेश शर्मा एसडीएम ठियोग होंगे। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री देर रात तक सचिवालय में बैठे।
इन आईएएस अधिकारियों का तबादला
सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और एफए और आरपीजी सी. पॉलरासु सचिव सहकारिता के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे और डॉ. आईएएस अधिकारी अजय कुमार शर्मा को इस प्रभार से मुक्त करेंगे। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है। आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है। महेंद्र पाल गुर्जर अब अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ऊना लगाया गया है।
एसपी शिमला मोनिका का तबादला, संजीव कुमार होंगे नए पुलिस अधीक्षक
राज्य सरकार ने देर रात को एसपी शिमला का तबादला कर दिया। दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। पहली बटालियन जुन्गा के कमांडेंट संजीव कुमार को एसपी शिमला लगाया गया है, जबकि डॉ. मोनिका को एसपी शिमला के पद से बदलकर जुन्गा बटालियन में कमांडेंट लगाया गया है। नवपदोन्नत डीआईजी गुरदेव चंद को टीटीआर शिमला में नियुक्ति दी गई है। प्रशासन ने देर रात चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है।
Himachal Pradesh government has transferred 16 officers which include 4 IAS officers, 4 IPS officers and 8 State Administrative Service officers. These orders were issued on Saturday pic.twitter.com/6YRuDU4Lhu
— ANI (@ANI) January 22, 2023