Also Read
IND vs SL,3rd ODI: नये साल में हुई पुराने कोहली की वापसी, आखिरी मैच में शतक ठोक लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया जिसमें वनडे करियर का 46वां शतक लगाकर विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
IND vs SL,3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच तिरुनतंपुरम के मैदान पर खेला गया जहां पर भारतीय टीम ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. भारतीय टीम ने विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) की शतकीय पारियों के दम पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम महज 77 रन ही बना सकी.
भारत ने इस मैच को 317 रन से जहां एक ओर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं पर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विराट कोहली ने भी वनडे करियर का 46वां शतक लगाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. आइये एक नजर इस मैच में विराट कोहली की ओर से बने सभी रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-
वनडे इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं.
3113 सचिन तेंदुलकर
2387 विराट कोहली *
2383 महेंद्र सिंह धोनी
2265 इंजमाम-उल-हक
2197 सईद अनवर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.विराट ने इस मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (12,650) को पीछे छोड़ा है.
18426 सचिन तेंदुलकर
14234 कुमार संगकारा
13704 रिकी पोंटिंग
13430 सनथ जयसूर्या
12651 विराट कोहली *
वनडे इतिहास में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे निकल गये हैं.