Also Read
हिमाचल में मौसमः धर्मशाला में 71MM बारिश, रोहड़ू में गिरे ओले, 7 दिन बाद भी बहाल नहीं हुआ NH-05
हिमाचल प्रदेश में अब तक मॉनसून सीजन में 24 जून से 14 सितंबर तक 430 लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें 158 लोगों की मौत सड़कों हादसों में हुई है. कुल 429 लोग घायल हैं. राज्य में 2615 घर पूरी तरह ढह हो गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में एक मौसम (Weather) ने करवट ली है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. शिमला (Shimla) में जहां धुंध छाई है. वहीं, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में बारिश (Chamba Rain) देखने को मिली है. वहीं, शिमला के रोहड़ू (Rohru Hailstorm) में बीती शाम को ओलावृष्टि हुई है. मौसम विभाग की तरफ से रोहड़ू के मलखून में औलावृष्टि का वीडियो जारी किया गया है. भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान हुआ है. ओलों की वजह से सेब जमीन गिरते हुए नजर आए हैं.
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने शुक्रवार सुबह 10 बजे बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार, कांगड़ा के धर्मशाला में बीते 12 घंटों में 72 एमएम बारिश, पालमपुर में 47, चंबा के भरमौर में 41 और सुंदरनगर, पालमपुर और भुंतर में तूफान आया है. मंडी जिले के धर्मपुर में आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है.इसी तरह सिरमौर जिले के नाहन में 30 एमएम बरसात देखने को मिली है. डीसी सिरमौर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और साथ ही नदी-नालों के किनारे ना जाने की सलाह दी है.
डीसी का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है औऱ आवश्यक सेवाओं से जुड़े महकमों को भी अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. उधऱ, किन्नौर के निगुलसरी में एक सप्ताह बाद भी नेशनल हाईवे बहाल नहीं हो पाया है. इसकी बहाली के प्रयास लगातार जारी हैं.
अब तक मॉनसून सीजन में 24 जून से 14 सितंबर तक 430 लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें 158 लोगों की मौत सड़कों हादसों में हुई है. कुल 429 लोग घायल हैं. राज्य में 2615 घर पूरी तरह ढह हो गए हैं. इससे पहले, गुरुवार को कुल्लू के भुंतर में अधिकतम तापमान 35.0, बिलासपुर में 34.2, चंबा में 34.1, ऊना में 33.4, कांगड़ा-सुंदरनगर में 32.5, मंडी में 32.2, सोलन में 30.4, धर्मशाला में 29.0, मनाली में 28.4, नाहन में 28.0 और शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.