यह ब्लॉग खोजें

Ads Area

बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का फिर कटा दूसरे राज्यों से सीधा संपर्क, पुल पर आया बारिश का पानी

Also Read

बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का फिर कटा दूसरे राज्यों से सीधा संपर्क, पुल पर आया बारिश का पानी

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में मॉनसून सीजन की चल रही आखिरी बरसात ने भी इस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस क्षेत्र का बारिश के कारण एक बार फिर अन्य राज्यों से सीधा संपर्क टूट गया है। शुक्रवार सुबह पहाड़ों व बददी में बारिश के चलते बाल्द नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी अचानक ही पुल के ऊपर से बहने लगा।
बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का फिर कटा दूसरे राज्यों से सीधा संपर्क, पुल पर आया बारिश का पानी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ (Industrial Area Baddi Barotiwala Nalagarh) का एक बार फिर अन्य राज्यों से सीधा संपर्क टूट गया है। मॉनसून सीजन (Monsoon Season) की चल रही आखिरी बरसातें भी औद्योगिक क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा रही हैं।

शुक्रवार के दिन सुबह से ही पहाड़ों व बददी में बारिश के चलते बाल्द नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। जल स्तर बढने से नदी का पानी अचानक ही पुल के ऊपर से बहने लगा और पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने तुरंत इस मार्ग को सभी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया है।

डीजीपी ने कहा पुल बंद होने से उद्योगों पर आई आपदा
डीजीपी के एक दिवसीय दौरे में उन्होंने जिक्र किया था कि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में चंडीगढ, पंजाब व हरियाणा से रोजाना करीब 40 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में अब अस्थाई पुल के बंद होने से एक बाद फिर उद्योगों पर आपदा आ गई है। उद्योग प्रबंधक चंडीगढ़ से बद्दी के लिए निकले तो थे, लेकिन अब तक उद्योगों में नहीं पहुंच सके हैं। वाहनों को वाया मढांवाला और लक्कड डिपो पुल से होकर भेजा जा रहा है। जिससे सड़कों पर लंबे ट्रैफिक जाम की समस्या आ गई है।

बारिश से पुल हुआ पर आया पानी
बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंपनी द्वारा वीरवार की शाम को ही इस पुल को वाहनों की सुविधा का ख्याल रखते हुए डबल लेन किया गया था लेकिन अगले ही दिन बारिश ने इस पुल को दोबारा मटियामेट कर दिया है। वहीं अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब होने की आशंका है और ऐसा होता है तो यह अस्थाई पुल भी अब कुछ दिनों के लिए बाधित हो सकता है।

एसएसपी बददी मोहित चावला ने कहा कि अस्थाई पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। उन्होंने पुलिस को मौके पर तैनात किया है, ताकि यातयात बंद रहे। ऐसे में कोई हादसा न हो तो इसका पूरा ख्याल पुलिस टीम की तरफ से रखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area